तेजस्वी पर गरजे पप्पू यादव, कहा- लालू के लाल ने महागठबंधन को नाश कर दिया

चुनाव होने के बाद एक बार फिर जाप के नेता और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी पर हमला बोला है। प्रेस वार्ता में पप्पू ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा की अपन अहं के कारण उन्होंने महागठबंधन का नाश कर दिया। जाप नेता के अनुसार लालू परिवार के कारण लोक सभा चुनाव में भाजपा को बढ़त मिल सकती है। उन्होंने कहा की बिहार में एनडीए के खिलाफ काफी अच्छा माहौल बना था। विपक्ष के समर्थन में एक तरह से लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा था।

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार में मंत्री बिजेन्द्र यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिपन्नी की है। पूर्णिया में प्रेस वार्ता करते हुये पप्पू यादव ने कहा कि मंत्री बिजेन्द्र यादव राजनीति का एड्स और कैंसर हैं। उन्होंने कहा कि वे सुपौल में आकर हमे और रंजीत रंजन को भैंस- भैंसा बोलते हैं। साथ ही नचनिया- बजनिया भी कहते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हमने कोई मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। इस दौरान पप्पू यादव ने राजद को भाजपा का बी टीम बताया।

पप्पू यादव ने कहा की पीएम ने देश को मुद्दों से भटकाया है। 2014 में जारी मेनिफेस्टो के अनुसार, इस चुनाव में जनता को बताना चाहिए था कि उन्‍होंने उसमें शामिल कितनी बातों को पूरा किया है। लेकिन वे जनता से इतना डर गए कि छद्म राष्‍ट्रवाद की दुहाई दे रहे हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते पप्पू यादव ने राहुल गांधी के साथ सुपौल में मंच शेयर नहीं करने को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने महागठबंधन का सर्वनाश कर दिया है। तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को ललबबुआ कहते हुए उन्होंने तंज भी कसा। इसके अलावा पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को ‘आस्तीन का सांप’ करार दिया है।

प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव ने कहा की पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अभी हम भागलपुर जा रहे हैं। बीते दिनों भागलपुर में मासूम बेटी पर एसिड अटैक हुआ था। उनके परिजनों से मिलेंगे। उसके बाद पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे। वहां से हम जमुई के लिए रवाना होंगे, जहां लोजपा नेता चिराग पासवान के पोलिंग एजेंट 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी थी। लेकिन चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार का सुध लेना जरूरी नहीं समझा। यहां तक कि पीड़ित परिजनों द्वारा जब उनको कांटेक्ट करने की कोशिश की गई, तब उनका फ़ोन भी रिसीव नहीं किया। ये हैं नेता, जिसे आप भविष्य कहते हैं, लेकिन मुसीबत के वक़्त साथ खड़ा होना तो दूर ये फ़ोन भी नहीं लेते। हम जमुई में उनके परिजनों से मिलकर पटना चले जायेंगे और रात्रि विश्राम पटना आवास पर ही करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *