डें’गू को पटना से ख़त्म करके रहेंगे पप्पू यादव, दान में दिया चार फोगिंग मशीन, 12 और देने का वादा

अभी अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की अब पप्पू यादव ने डें’गू को ख़त्म करने का फैसला किया है। पप्पू यादव ने कहा की उनके कार्यकर्ता डें’गू को ख़त्म करने के लिए पटना के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा की आज हमने नगर निगम को चार फोगिंग मशीन देने का काम किया है। अगलेय कुछ दिनों में 12 और मशीन नगर निगम को दिया जायेगा ।

राहत बचाव करने पहुंचे पप्पू यादव, कच्ची सड़क देख मंगवाया एक ट्रक ईंट, रोड बनकर हुआ तैयार : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जलजमाव से प्रभावित नेपाली नगर में कच्ची सड़क पर ईंट बिछाकर उसके निर्माण का कार्य किया। साथ ही हनुमाननगर की पीसी कॉलोनी में कचरा उठाने और साफ-सफाई और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया। उन्होंने राज्य सरकार सहित तमाम राजनीतिक दलों की जमकर आलोचना की।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता बहुरूपिये हैं। नेपाली नगर में 25 दिनों से महिलाएं व बच्चे जल कैदी बने हुए हैं लेकिन सरकार सभी संसाधनों के रहते हुए भी आवागमन का रास्ता तक नहीं बना पा रही है। सरकारी संसाधनों की बंदरबांट हो रही है। नेपाली नगर में सड़क निर्माण के दौरान पप्पू यादव के साथ अखलाख अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, राजेश रंजन पप्पू, रघुवेंद्र सिंह कुशवाहा और शशांक सोनू मौजूद रहे। वहीं, पप्पू यादव ने साथियों के साथ मिलकर हनुमाननगर में सफाई अभियान चलाया।

आरक्षण खत्म करने की साजिश : जनतांत्रिक विकास पार्टी अध्यक्ष अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) परीक्षा में ओबीसी का कट ऑफ सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से अधिक होना आरक्षण खत्म करने की साजिश है। पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *