बिहार की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JAP, 18 अप्रैल से जनक्रांति यात्रा शुरू करेंगे पप्‍पू यादव

Patna: इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. इसके साथ ही पार्टी प्रमुख पप्पू यादव 18 अप्रैल से जनक्रांति यात्रा भी शुरू करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को पप्पू यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि एनडीए और विपक्ष से देश के लोकतंत्र को बचाना है. इसके लिए वे 18 अप्रैल से बापू की कर्मभूमि चंपारण से जनक्रांति यात्रा पर निकलेंगे. यह यात्रा बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से होकर 30 मई को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी.

उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में जनाधिकार पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि एक विचार वाले दल से गठबंधन करेंगे और विलय भी कर सकते हैं. बिहार का सपना पहले है. मुख्यमंत्री बनने का उनका कोई सपना नहीं. उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे आगे आएं और बिहार के हित में तीसरा मोर्चा बनाएं.

बता दें कि इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सीएए-एनआरसी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी. यह फैसला बुधवार को पार्टी प्रमुख पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.

पप्पू यादव ने कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावों की तैयारियों पर चर्चा और भविष्य की संभावनाओं पर मंथन किया. पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार होगा. उन्होंने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार की दोरंगी नीतियों की जानकारी अपने क्षेत्र में गांव-गांव तक पहुंचाएं.

पप्पू यादव ने कहा कि आज यदि लोग पलायन कर रहे हैं तो इसके पीछे की वजह उनका परिवार है. आज का युवा रोजगार की उम्मीद लगाए बैठा पर उसे हर ओर से निराशा ही मिल रही है. चर्चा के क्रम में पार्टी अध्यक्ष ने विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की. बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में विकसित बिहार बनाने की बात कही. पार्टी प्रवक्ता प्रेमचंद ने बताया कि जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *