पप्पू यादव ने RJD पर लगाया आ’रोप, कहा- लालू का राजद नहीं रही दलित व पिछड़ों की पार्टी

Patna: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आ’रोप लगाया है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पार्टी अब दलित-पिछड़ों की पार्टी नहीं रही. उन्होंने बिहारवासियों को तीसरा विकल्प देने का एलान किया.

बुधवार को एक कम्युनिटी सेंटर में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में बिहार के सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सीएए-एनआरसी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी.

गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव की रणनीति पर अंतिम मुहर लगेगी. बैठक के दौरान डॉ. नदीम खान, डॉ. रेणु सिंह, रानू नीलम, सोनू पासवान, अशोक राय और इम्तियाज़ अहमद व अन्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बैठक में हुए मंथन और उम्मीदवारों से व्यक्तिगत बातचीत के बाद पार्टी जल्द ही उम्मीदवार घोषित करेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *