भारत के पराग होगें ट्विटर के नए CEO, आईआईटी बॉम्बे में कर चुके हैं पढ़ाई, डोर्सी ने दिया इस्तीफा

NEW DELHI : ट्विटर के संस्थापक डोर्सी का इस्तीफा, आईआईटी बॉम्बे में पढ़े पराग अग्रवाल होंगे कंपनी के नए सीईओ = सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सह संस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी ने पद छोड़ने की घोषणा की है। जैक डोर्सी ने वर्ष 2006 में बिज स्टोन और इवान विलियम्स के साथ ट्विटर की शुरुआत की थी। डोर्सी का स्थान पराग अग्रवाल लेंगे। एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल और फिर आईआईटी बॉम्बे में पढ़े अग्रवाल 2011 से कंपनी में हैं। डोर्सी के पद छोड़ने की घोषणा के साथ ही नैस्डैक में कंपनी के शेयर 11% चढ़ गए, जिसके बाद ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। डोर्सी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हाे गया है। डोर्सी ने कर्मचारियों को एक चिट्‌टी भी लिखी है।

डोर्सी की चिट्ठी : पराग हर उस महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे रहे हैं, जिसने ट्विटर की कायापलट करने में मदद की : डोर्सी

हैलो टीम, हमारी कंपनी में लगभग 16 साल तक भूमिका में रहने के बाद… सह-संस्थापक से सीईओ, फिर चेयरमैन, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और फिर अंतरिम-सीईओ से सीईओ तक… मैंने तय किया कि मेरे जाने का समय आ गया है। क्यों? “संस्थापक के नेतृत्व वाली” कंपनी के महत्व के बारे में बहुत सी बातें होती हैं। अंतत: मेरा मानना ​​है कि यह गंभीर रूप से सीमित और विफलता का एक बिंदु है। मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि यह कंपनी अपने संस्थापकों से अलग हो सके। 3 कारण हैं जो मुझे लगता है कि अब सही समय है।

पहला, पराग हमारे सीईओ बन रहे हैं। बोर्ड ने सभी विकल्पों पर विचार करते हुए कठोर प्रक्रिया अपनाई और सर्वसम्मति से पराग को नियुक्त किया। वे कुछ समय के लिए मेरी पसंद रहे हैं। वे कंपनी और उसकी जरूरतों को गहराई से समझते हैं। पराग हर उस महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे रहे हैं, जिसने इस कंपनी की कायापलट करने में मदद की। वे जिज्ञासु, जांच करने वाले, तर्कसंगत, रचनात्मक, मांग करने वाले, आत्म-जागरूक और विनम्र हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *