महंगा हुआ पारले जी बिस्कुट, अब देने होंगे पहले से अधिक पैसा, कंपनी मालिक ने किया ऐलान

MUMBAI : महंगा हुआ पारले जी बिस्कुट, अब देने होंगे पहले से अधिक पैसा, कंपनी मालिक ने किया ऐलान : हम सब का मनचाहा और गरीबों का पसंदीदा पारले जी बिस्कुट महंगा हो गया है। कंपनी मालिकों ने ऐलान किया है कि अब लोगों को पहले से अधिक पैसे पे करने होंगे। हालांकि मैनेजमैंट के लोगों का कहना है कि हम लोग विवश होकर इस तरह का फैसला ले रहे है।

पारले जी ने कहा कि बिस्कुट बनाने के लिए जो जरूरी सामान लगते हैं, उनकी कीमतें हालिया समय में तेजी से बढ़ी हैं। कंपनी के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा कि कीमतों को एक दायरे में रखने की कोशिश की जा रही थी, पर इसे बढ़ाने के सिवा कोई रास्ता नहीं था। बिस्कुट बनाने के लिए जिन सामानों की जरूरत होती है, उसमें गेहूं, चीनी और खाने के तेल शामिल होते हैं।

हाल के समय में खाने के तेल की कीमतें 200 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। पिछले एक साल में इसकी कीमत 50% से ज्यादा बढ़ी हैं। चीनी की कीमतें 40 रुपए किलो हैं। जबकि गेहूं भी 40-45 रुपए किलो है। कंपनी ने कहा कि ग्लूकोज बिस्कुट की कीमतों में 6-7% की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही रस्क और केक जैसे बिस्कुट की कीमतों में 5-10% की बढ़ोत्तरी की है।

पारले जी के प्रसिद्ध ब्रांड हाइड एंड सीक और क्रैकजैक हैं। इनकी कीमतें भी बढ़ गई हैं। मयंक शाह ने कहा कि जिन बिस्कुट की कीमतें 20 रुपए या उससे ज्यादा हैं, उन्हीं की कीमतें बढ़ाई गई हैं। हालांकि उससे कम कीमत वाले बिस्कुट का वजन घटा दिया गया है। उनका कहना है कि ज्यादातर कंपनियों को रॉ मैटेरियल की कीमतों में बढ़त का सामना करना पड़ रहा है।

पारले जी ने इससे पहले इसी साल जनवरी-मार्च के दौरान भी कुछ प्रोडक्ट की कीमतों को बढ़ाया था। कोरोना के दौरान पारले जी प्रवासी भारतीयों का सबसे बड़ा सहारा बना था। शहरों से गांव की ओर जिन लोगों ने कोरोना में पलायन किया, उनके लिए पारले जी के बिस्कुट का छोटा पैकेट बहुत काम आया। इस दौरान पारले के बिस्कुट की रिकॉर्ड बिक्री हुई। जबकि लॉकडाउन में भी लोगों ने घरों में बंद रहकर इसी का सहारा लिया। इस वजह से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 5% की बढ़त आई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *