पाटलिपुत्र-बरौनी और पाटलिपुत्र-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन हुआ शुरू, कल से होगा परिचालन

जैसे—जैसे कोरोना का रफ्तार बिहार में कम हो रहा है वैसे—वैसे लोकल ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेन का परिचाल बिहार के लोगों के लिए किया जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार रेलवे ने पटना से दो और पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 7 अगस्त से पाटलिपुत्र-बरौनी और पाटलिपुत्र-पटना के बीच दो जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत रहेगा। परिचालन से जुड़ी सभी सूचनाएं एनटीईएस से प्राप्त की जा सकती है। 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल-7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से शाम 5.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9.15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल-7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से सुबह 6.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। 03291 पाटलिपुत्र-पटना मेमू स्पेशल-7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से पूर्वाह्न 11.50 बजे खुलकर दोपहर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी। 03292 पटना-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल- 7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से दोपहर 3.45 बजे खुलकर शाम 4.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *