पटना-दरभंगा सहित बिहार के हरेक जिले के लिए शुरू हुआ पैसेंजर ट्रेन का परिचालन, चेक करिए ट्रेन का लिस्ट

पांच दिन बाद चली पैसेंजर, रेकनहीं मिल पाने से रद्द रहीं 11 ट्रेनें90 फीसदी ट्रेनों का होने लगा परिचालन : अग्निपथ आंदोलन थमने के पांच दिन बाद बुधवार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया। पटना जंक्शन पर दिनभर यात्रियों की भीड़ दिखी। खासतौर से आरा और गया रूट में शाम के वक्त खुलने वाली मेमू पैसेंजर के समय जंक्शन पर जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। इस बीच पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में मेल-एक्सप्रेस अाैर पैसेंजर को मिलाकर 90 फीसदी ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है। जबकि, रेक उपलब्ध नहीं रहने से बुधवार को भी 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा। जबकि अन्य कारणों से 9 ट्रेनों का परिचालन भी रद्द रहा। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार जैसे-जैसे रेक उपलब्ध होगी, बाकी ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। सभी ट्रेनों को री स्टोर करने के लिए लगातार काम चल रहा है।

इन ट्रेनों को नहीं मिली रेक
{13235 साहिबगंज-पटना इंटरसिटी
{13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी
{03616 गया-जमालपुर एक्सप्रेस स्पेशल
{03626 बख्तियारपुर-गया पैसेंजर
{03612 सासाराम-पटना एक्सप्रेस
{03338 गया-पटना मेमू स्पेशल
{03616 गया-जमालपुर एक्सप्रेस स्पेशल
{05514 जयनगर-समस्तीपुर
{05580 झंझारपुर-दरभंगा
{03217 बरौनी-पटना परीक्षा स्पेशल
{05250 हैदराबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल

ये ट्रेनें रहीं कैंसिल
{13236 पटना-साहेबगंज इंटरसिटी
{13234 पटना-राजगीर एक्सप्रेस
{13233 राजगीर एक्सप्रेस
{18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
{22644 पटना-कोच्चि एक्सप्रेस
{03311 मुजफ्फरपुर रक्सौल परीक्षा स्पेशल
{12325 कोलकाता नांगलडैम एक्सप्रेस
{12315 कोलकाता उदयपुर अनन्या एक्स.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *