बिहार में बाढ़ की वजह से कई पैसेंजर ट्रेनें हुई कैंसिल, देखें लिस्ट

बिहार में पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने बिहार में बाढ़ और जलजमाव के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा सूचना भी जारी किया गया हैं।
खबर के अनुसार समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास रेल पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया हैं, तो वही कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने का फैसला किया गया हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

बिहार में कैंसिल हुई ट्रेनों का लिस्ट यात्रा करने से पहले देखें,
01 सितंबर को गाड़ी संख्या 05549 जयनगर – पटना विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 05550 पटना – जयनगर विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर – दरभंगा सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा – समस्तीपुर सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 05284 जयनगर – मनिहारी विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 05284 मनिहारी – जयनगर विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 03227 सहरसा – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 03228 राजेन्द्रनगर – सहरसा विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 03225 जयनगर – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी, गाड़ी संख्या 03226 राजेन्द्र नगर – जयनगर विशेष गाड़ी, तथा 31 अगस्त और 1 सितंबर को गाड़ी संख्या 05554 जयनगर – भागलपुर विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी।
1 सितंबर और 02 सितंबर को गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर – जयनगर विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी।
31 अगस्त और 01 सितंबर को गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर – जयनगर सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी।
31 अगस्त और 01 सितंबर को गाड़ी संख्या 05594 जयनगर – समस्तीपुर सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *