रामविलास पासवान का दावा, NDA को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत, विपक्ष को बताया ‘डूबता जहाज’

PATNA: केंद्रीय मंत्री और LJP के संस्थापक रामविलास पासवान ने बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है. केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने दावा करते हुए कहा है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा. वहीं, पासवान ने सूबे में विपक्ष को ‘डूबता जहाज’ बताया है.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में भाषा पर संयम बनाये रखना चाहिए. गौर हो कि भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हाल में दिये गये बयानों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा उन्हें समन जारी किया गया था.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए के समर्थन कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बीते दिनों देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री कहा था. उन्होंने साथ ही कहा था, देवबंद से आतंकवाद को हमेशा समर्थन मिला है. बताया जा रहा है कि उनके इस बयान को लेकर पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उनसे नाराज हैं और उन्हें पार्टी दफ्तर तलब किया.

वहीं, दिल्ली चुनाव के वक्त भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर शाहीन बाग के मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा था, यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है, यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ. ये सुसाइड बॉम्ब नहीं तो और क्या है. अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब, खिलाफत आंदोलन 2 से देश को सजल करना होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *