बिहार के पूर्णिया जूट मिल में पटाखे से लगी भीषण आग, मच गई अफरातफरी

पूर्णिया में अगलगी:जूट गोदाम में लगी भीषण आ/ग, पटाखा से आ/ग लगने की बात कह रहे लोग, दमकल कर्मी आ/ग पर काबू पाने में जुटे

दीपावली की रात आ/ग लगने की बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है। यहां के गुलाबबाग स्थित सुशील पुगलिया के जुट गोला में भीषण आ/ग लग गई है। आ/ग लगने का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। हालांकि आ/ग लगने का कारण लोग पटाखा बता रहे हैं। शुक्र है कि जिस जगह पर गोदाम है, वहां बहुत कम आबादी है। घनी आबादी रहती तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।

आ/ग लगने से अफरातफरी : आ/ग देखते ही देखते चारों ओर फैल गई। आ/ग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आ/ग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए हैं। इस अगलगी की घटना में लाखों की क्षति होने के सम्भावना बताई जा रही है।

अगलगी की दूसरी घटना मुंगेर की है जहां शहर के मुख्य बाजार स्थित दीन दयाल चौक के पास कपड़ों का प्रतिष्ठित दुकान श्री वस्त्रालय में आ/ग लग गई. दुकान के प्रोपराइटर संजय चमरिया की दुकान में लगी आ/ग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते तीन मंजिला बिल्डिंग को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया. बिल्डिंग से आ/ग निकलता देखे लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस बात की जानकारी दी. आ/ग की सूचना मिले पर स्थानीय जिला पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड के कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आ/ग पे काबू पाने का प्रयास किया. आ/ग की लपटे इतनी तेज थी कि उसने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेने की कोशिश की जिसके बाद शहरवासियों ने मिलकर अगल-बगल के दुकान के सामानों को खाली करवाया.

करीब दो से तीन घंटे की मशक्क्त के बाद दमकल विभाग ने आ/ग पर काबू पाया. आ/ग लगने की तीसरी घटना पटना के दानापुर इलाके की है जहां जूट के गोदाम में भीषण आ/ग लग गई. यह आ/ग दिवाली के पटाखों की वजह से लगी है. जुट के बोरे के गोदाम में पटाखे से लगी भीषण आ/ग में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. घटना दानापुर के जनकधारीलाल रोड की है जहां आ/ग पर काबू पाने के लिये दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया तब जाकर आ/ग पर काबू पाया गया. इस जुट के गोदाम में दो वर्ष पूर्व भी आ/ग लग गई थी और उस समय भी लाखों का नुकसान हुआ था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *