पाटलिपुत्र बस स्टैंड पर शुरू होगी वाटर एटीएम और मिल्क पार्लर की सुविधा

राजधानी पटना स्थित अंतरराज्यीय पाटलिपुत्र बस स्टैंड पर जल्द ही वाटर एटीएम और मिल्क पार्लर की सुविधा शुरू की जाएगी। और पीने के पानी और दूध के लिए लोगों को बाजार में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित बैठक में पाटलिपुत्र बस स्टैंड के संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में आईएसबीटी बैरिया के संचालन के लिए एक जनरल मैनेजर और एक सहायक मैनेजर की नियुक्ति की बात कही गई है। बस स्टैंड परिसर में सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना के लिए नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सुधा मिल्क पार्लर की स्थापना के लिए भी नगर निगम को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई। बैठक में बताया गया कि आईएसबीटी परिसर में वाटर एटीएम लगाया जाएगा।

इसके अलावा आईएसबीटी परिसर के पास पश्चिमी साइड में फ्यूल स्टेशन बनाने पर विचार किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *