आज पटना में ऑटो हड़ताल है, एक भी गाड़ी नहीं चलेगी, घर से निकलने से पहले हो जाएं सावधान

ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल आज : आज अगर आप किसी काम से राजधानी पटना में अपने घर से निकल रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अगर ट्रेन पकड़नी है तो समय से पहले निकलिए. आज आपको ओला उबर या रपिड़ो के भरोसे रहना पड़ सकता है.

जंक्शन गोलंबर के पास टाटा पार्क की घेराबंदी से नाराज व अन्य मांगों को लेकर पटना शहरी क्षेत्र में ऑटो और ई- रिक्शा चालक मंगलवार को एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। पिछले चार दिनों से जंक्शन गोलंबर से पटना पूर्वी क्षेत्र के बीच हड़ताल पर रहने वाले ऑटो चालकों के समर्थन में ऑटो रिक्शा यूनियनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर पटना शहरी क्षेत्र में एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।

उधर, पटना जंक्शन के टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से सोमवार दोपहर एक बजे ऑटो, ई-रिक्शा चालक और फुटपाथ दुकानदारों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जुलूस निकाला और डाक बंगला होते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर जाने के लिए निकले। डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोका दिया। इस दौरान जमकर नोकझोंक हुई। यूनियन नेता राजकुमार झा, नवीन मिश्रा और अजय पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रशासन मनमानी कर रहा है। अब पटना शहरी क्षेत्र के ऑटो और ई रिक्शा चालक भी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने भी उनकी मांगों का समर्थन किया है। यूनियन ने दावा किया है कि उनलोगों के समर्थन में फुटकर दुकानदार भी हड़ताल पर रहेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *