पटना में आज से आटो चलने पर रोक, DM कुमार रवि ने लाकडाउन को लेकर जारी किया सख्त आदेश

पटना के 114 इलाकों में वाहन के परिचालन पर डीएम कुमार रवि ने रोक लगा दी है। इन इलाकों में ऑटो रिक्शा नहीं चलेंगे। केवल इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहन ही चलेंगे। कंटेनमेंट जोन में भी वाहन प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिन इलाकों में ऑटो रिक्शा पर रोक लगाई है उनमें मुर्गिया चक, अशोक चक गली, पुआ गली, टेढ़ी घाट पीर दमणिया, हाजी गंज, सोनार टोली, बेलवरगंज, बौद्धविहार कॉलोनी, भागवत नगर रोड नंबर 7,

बजरंगपुरी अगमकुआं बाजार, मीना बाजार, घाघरा घाट रोड, सुमति पथ, शिव दुर्गा लेन, बुद्धा कॉलोनी में काली मंदिर के पीछे वाला इलाका, एफसीआई फुलवारीशरीफ, भवनपुरा, रामकृष्णानगर, सिपारा, डिफेंस कॉलोनी, कंकड़बाग, कमला नेहरू नगर, पटना डेंटल कॉलेज के सामने वाला इलाका, पासपोर्ट ऑफिस के पास वाली सड़क, अशोकनगर, खाजपुरा ब्रह्मस्थान वाला इलाका, नागेश्वर कॉलोनी, बारी पथ, ईशा नगर, नवा टोला, ईस्ट इंदिरा नगर, भिखना पहाड़ी, बोरिंग रोड में रोटी रेस्टोरेंट की बगल वाली गली,

दर्जी टोला, मेलाटंकी हनुमान नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी, बोरिंग रोड में राय जी की गली, काजीपुर दिनकर गेलंबर, मंदिरी में संत पॉल स्कूल के पास, पूर्वी पटेल नगर, राजेश्वरी हॉस्पिटल का इलाका, कुर्जी मोड़ गेट नंबर 3, राजीव नगर रोड एक व सात, 22 एंबुलेंस कार्यालय के आसपास, पाटलिपुत्रइंदिरा नगर, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, पटना ज्योतिपुरम कॉलोनी, खाजपुरा, मुंडेश्वरी लेनकृष्णा पुरी लोहियानगर व वेद नगर शामिल है।

पटना में बेकाबू हुआ कोरोना, 224 नए संक्रमित मिले, कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 114 : पटना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 242 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन भी बढ़ाये जा रहे हैं। पिछले 5 दिनों में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 114 हो गया है। पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 थी। पटना जिले में सबसे अधिक पटना सदर और दानापुर अनुमंडल में 38-38 कंटेनमेंट जोन हैं। इसके बाद पटना सिटी अनुमंडल में 23 पालीगंज में 8 तथा मसौढ़ी में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

कंटेनमेंट जोन में 15 हजार 938 घर हैं जबकि इन इलाकों में रहने वालों की संख्या 77 हजार 27 है। पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत 38 कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 332 तथा व्यक्तियों की संख्या 1499 है। दानापुर अनुमंडल के 38 कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 4545 तथा व्यक्तियों की संख्या 22 हजार 61 है। मसौढ़ी के 7 कंटेनमेंट जोन में व्यक्तियों की संख्या 1943 तथा घरों की संख्या 9249 है। पालीगंज अनुमंडल के आठ कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 2379 तथा व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 241 है। सबसे अधिक दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोग रह रहे हैं इसीलिए जिला प्रशासन ही क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रहा है।

पटना जंक्शन पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रखे गये कोविड कोच के मरीज और सभी प्रकार के मेंटेनेंस और देखरेख समेत पटना जंक्शन पर कोरोना से बचाव और सभी प्रकार के एहतियात के लिए कोविड कमेटी का गठन किया गया है। दानापुर डीआरएम सुनील कुमार के निर्देश पर बनाई गई कमिटी के प्रमुख स्टेशन डायरेक्टर डॉ. नीलेश कुमार बनाये गये हैं। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि कोच पूरी तरीके से इलाज के लिए तैयार हैं।

पटना डीएम का आदेश मिलते ही कोविड कोच को जिला जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जायेगा। सभी ज़रूरी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। करबिगहिया छोर स्थित पी आर एस बिल्डिंग को कंट्रोल रूम में पूरी तरीके से परिवर्तित किया जा चुका है। वहीं स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में पीपीई रखने का निर्देश है। सभी रेल कर्मियों के नियमित थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है। डीआरएम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कोविड कोच की सफ़ायी, बिजली, पानी, समेत जरूरी सुविधा के लिए सबकी जिम्मेवारी तय की गयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *