बक्सर-भागलपुर NH पर चढ़ा बा’ढ़ का पानी, पटना मेें सड़क तक पहुंची गंगा

गंगा बक्सर से भागलपुर तक लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में जलस्तर 12 सेमी. तक बढ़ा है। राहत और बचाव शुरू कर दिया गया है। चौसा-मोहनियां एसएच पर 4 फीट पानी चढ़ने से आवागमन पर रोक लगा दी गई है। सबाैर में एनएच-80 पर पुलिया में कटाव शुरू हाे गया है। भारी वाहनों पर पाबंदी। पटना के गांधी घाट पर सुरक्षा बांध में रिसाव से पानी रोड तक पहुंच गया है।

राजधानी पटना में गंगा नदी उफान पर है। हर घाट पर पानी बढ़ रहा है। सबसे अधिक असर गांधी घाट पर दिख रहा है। यहां पर गंगा नदी के किनारे बनाए गए सुरक्षा बांध की दरार से पानी सड़क तक पहुंच गया है। हालांकि, स्थिति अभी 2016 से ठीक है। तब गंगा का पानी रिवर फ्रंट तक आ गया था।

बचाव के लिए प्रशासन ने बालू के बोरे गांधी घाट पर गिराए गए हैं। गांधी घाट के दूसरी तरफ रिवर फ्रंट पर पानी चढ़ गया है। वहां से काली घाट के कुछ पहले तक रिवर फ्रंट पर पानी चढ़ा हुआ है। इससे गांधी घाट से काली घाट के बीच का रिवर फ्रंट का संपर्क टूट गया है। नौजर घाट से आगे भद्र घाट के बीच गंगा किनारे सड़क पर करीब तीन फीट से अधिक पानी चढ़ चुका है। नौजर घाट से महावीर घाट होते हुए भद्र घाट तक वाहनों वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। सीता घाट जाने का रास्ता भी बंद हो चुका है।

पीरदमड़िया घाट में गंगा का पानी बस्तियों में घुस चुका है। यहां के निवासी पप्पू राय, गुड्डू राय, किशनदेव राय ने बताया कि नाव के सहारे लोग घरों तक पहुंच रहे हैं। प्रकाश पर्व के दौरान जिस स्थान पर टेंट सिटी का निर्माण हुआ था वह स्थान पूरी तरह से गंगा के पानी से जलमग्न हो चुका है। खाजेकलां घाट पर लोग तट से ऊपर ही दाह संस्कार कर रहे हैं। दानापुर छावनी क्षेत्र के देवना नाला पर जलस्तर 168 फीट था। गंगा का पानी दियारा के निचले हिस्सों में प्रवेश कर गया है। पुरानी पानापुर, मानस, कसिमचक, बिसुनपुर, माधोपुर, जाफरपुर, गंगहरा आदि गांवों के लोगों के परेशानी बढ़ गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *