बिहार से दिल्ली-मुम्बई जाने वालों को राहत, पटना एयरपोर्ट से रोज उडेंगी 21 विमान, किराया हुआ सस्ता

PATNA : आज से दिल्ली के लिए दस विमान, कुल 21 जाेड़ी फ्लाइट करेगी ऑपरेट, 24 अगस्त तक के लिए नया शेड्यूल जारी : डीजीसीए की अनुमित मिलने के बाद पहली जुलाई से 24 अगस्त तक के लिए पटना एयरपाेर्ट प्रशासन ने विमानाें के ऑपरेशन का नया शिड्यूल जारी कर दिया है। नए शिड्युल में पटना से अब 23 की बजाय 21 विमान ही ऑपरेट हाेंगे। इंडिगाे और स्पाइस ने दिल्ली की एक-एक उड़ान कम कर दी है। वहीं स्पाइस ने अमृतसर की फ्लाइट काे बंद कर दिया है। स्पाइस ने हैदराबाद के लिए एक नई फ्लाइट शुरू की है।

विस्तारा मुंबई के लिए सप्ताह में दाे दिन शनिवार और रविवार नया विमान ऑपरेट करेगी। यह सुबह 11:00 बजे आएगी और दाेपहर 12:00 बजे मुंबई के लिए रवाना हाेगी। इंडिगाे की रात की बेंगलुरु फ्लाइट जाे पहले तीन दिन थी, अब राेजाना ऑपरेट हाेगी। विस्तारा ने दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव किया है। फ्लाइट सं. यूके 715 बुधवार से शाम 4 बजे पटना आएगी और 5 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हाेगी। इसके अलावा पटना-हैदराबाद के बीच स्पाइस जेट की नई उड़ान पहली जुलाई से शुरू हाेने वाली है। फ्लाइट संख्या एसजी 431 हैदराबाद से टेकऑफ करने के बाद शाम 4:50 में पटना में लैंड करेगी और शाम 5:40 बजे रवाना हाेगी।

इंडिगो के कई विमानों का समय बदला, दिल्ली की पहली फ्लाइट अब सुबह 5:40 बजे : इंडिगो ने दिल्ली-पटना- दिल्ली के बीच सुबह की सबसे पहली फ्लाइट के समय काे बदल दिया है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 6494 30 जून तक सुबह 5:30 बजे पटना आती थी और 6:20 बजे जाती थी, पर एक जुलाई से यह फ्लाइट सुबह 5 बजे पटना आएगी और 5:40 बजे रवाना हाेगी। कोलकाता की फ्लाइट के समय में भी बदलाव किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *