पटना एयरपाेर्ट पर साेना के साथ तस्कर मोहम्मद रिजवान गिरफ्तार, फर्जी अाधार कार्ड व नाम पर आया था

कस्टम विभाग ने पटना एयरपाेर्ट पर साेना तस्कर माे. रिजवान काे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 300 ग्राम साेना बरामद किया गया जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख है। रिजवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला स्थित टांडा तहसील के अब्बलपुरी गांव का रहने वाला है।

दरअसल रिजवान अहमदाबाद से स्पाइसजेट की फ्लाइट से पटना एयरपाेर्ट अाया था। उसे गाे एयर से दिल्ली जाना था। कस्टम विभाग काे उसके बारे में पहले से सूचना थी। जैसे ही वह एयरपाेर्ट पहुंचा, उसे पकड़ा गया अाैर उसके लगेज की तलाशी ली गई ताे उसके पास से 300 ग्राम साेना मिला। उससे पूछताछ की गई पर उसने कस्टम के अधिकारी काे सही जानकारी नहीं दी। बाद में उसे एयरपाेर्ट थाना के हवाले कर दिया गया। कस्टम के अधिकारी ने रिजवान के खिलाफ केस दर्ज किया। एयरपाेर्ट थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस रिजवान के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। उसे जेल भेज दिया गया।

रिजवान के पास से दाे अाधार कार्ड मिले। एक उसके नाम से था जबकि दूसरा फर्जी कार्ड माे. फैजान का मिला। फैजान के अाधार कार्ड पर पिता का नाम शकील अहमद लिखा था। फैजान का पता दिल्ली के कासिम जग बल्ली लिखा था। अहमदाबाद से जाे उसने टिकट कटाया था, वह फैजान के नाम पर ही था। सवाल यह है कि उसके पास से दाे अाधार कार्ड कैसे अाया। पुलिस इसकी भी जांच करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *