पटना-दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए विमान किराया हुआ महंगा, अब कम से कम देना होगा 4500 रुपए

पटना से दिल्ली का विमान किराया अब न्यूनतम 4500, अधिकतम 13200 रुपए : पटना से दिल्ली समेत कई शहराें के लिए विमान के न्यूनतम अाैर अधिकतम किराया में 10 से 13 फीसदी की बढ़ाेतरी की गई है। पटना से दिल्ली का न्यूनतम किराया 4000 से 4500, जबकि अधिकतम 11700 से 13200 रुपए हाे गया है। इस साल विमान किराया में तीसरी बार बढ़ाेतरी हुई है। फरवरी में न्यूनतम किराया में 10 फीसदी अाैर अधिकतम किराया में 30 फीसदी की बढ़ाेतरी हुई थी। इसी साल पहली जून काे न्यूनतम किराया में 13 से 16 फीसदी का इजाफा हुअा जबकि अधिकतम किराया में काेई बढ़ाेतरी नहीं हुई थी।

अभी 40 जोड़ी विमानों का हो रहा परिचालन
लाॅकडाउन के बाद 25 मई 2020 से विमानाें का परिचालन शुरू हुअा था। पिछले साल ही सरकार ने फ्लाइंग अावर के अाधार पर विमानाें का किराया तय किया था। इसमें 7 स्लैब बनाए गए थे। पहला 40 मिनट तक, दूसरा 40 से 60 मिनट, तीसरा 60 से 90 मिनट, चाैथा 90 से 120 मिनट, पांचवां 120 से 150 मिनट, छठा 150 से 180 मिनट अाैर सातवां 180 से 210 मिनट का है। पटना से अभी 40 जाेड़ी विमानाें का अाॅपरेशन हाे रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *