पटना में किराया 30% बढ़ा, आज से ऑटो का न्यूनतम किराया 10, डीजल का दाम बढ़ने के कारण लिया निर्णय

राेजाना ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों पर बुधवार से दो-तीन रुपया और बोझ पड़ने लगेगा। लोगों को किसी भी रूट पर सफर करने के लिए पहले की तुलना में दो-तीन रुपया अधिक अाॅटाे किराया देना हाेगा। ऑटो यूनियन बुधवार से बढ़ा हुआ नया भाड़ा लागू करेगा। पांच दिनाें के अंदर नई रेट चार्ट सभी ऑटो चालकों को दे दिया जाएगा। इसके मुताबिक अब न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा।

बढ़ा हुआ भाड़ा शहर में चलने वाले सभी ऑटो पर चस्पा कर दिया जाएगा। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स प्रदेश बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि पटना जंक्शन से खगौल, गांधी मैदान से कुर्जी, इनकम टैक्स चाैराहा, राजापुर पुल, कुर्जी, दानापुर, नाशरीगंज सहित करीब 16 से अधिक रुटों पर दो-तीन रुपया किराया बढ़ाया गया है। 7 किमी से अधिक दूरी वाले मार्गों पर तीन रुपया किराया बढ़ाया गया है। इससे कम दूरी वाले मार्गों पर दो रुपया किराया बढ़ाया गया है। इससे प्रति स्टॉपेज दो रुपया अधिक किराया देना होगा।

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर
महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि ऑटो किराया बढ़ाने का वजह पेट्रोल और डीजल के कीमत में लगातार बढ़ोतरी है। कीमत बढ़ने के कारण ऑटो मालिकों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर ऑटो मालिकों को हर दिन 200-400 रुपए का नुकसान हो रहा है। 2014 में जब पेट्रोल प्रति लीटर करीब 66 रुपया और डीजल करीब 55 रुपया था, तब हम हर दिन करीब 800-1000 रुपया तक कमा लेते थे। लेकिन आज स्थिति यह हो गई कि हर दिन 500-700 रुपया तक बचा पा रहे हैं। परिवहन विभाग को ऑटो किराया में वृद्धि करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है, लेकिन अबतक काेई पहल नहीं हुई। इससे यूनियन ने खुद किराया बढ़ाने का निर्णय लिया।

किस रूट पर कितना लगेगा किराया/ जगह पुराना भाड़ा नया भाड़ा : जीपीओ से सचिवालय 10 रुपए 12 रुपए, जीपीओ से पुलिस कॉलोनी 15 रुपए 17 रुपए, पटना जंक्शन से कुम्हार 14 रुपए 16 रुपए, जंक्शन से बहादूरपुर 12 रुपए 14 रुपए, राजेन्द्र नगर से अगमकुआ 10 रुपए 12 रुपए, फुलवारी से जीपीओ 16 रुपए 18 रुपए, पटना जंक्शन से गुलजारबाग 16 रुपए 18 रुपए, राजेन्द्र नगर से पटना साहेब 15 रुपए 17 रुपए, गांधी मैदान से इनकम टैक्स 10 रुपए 12 ररुपए, गांधी मैदान से राजापुरपुल 8 रुपए 10 रुपए, गांधी मैदान से दानापुर 18 रुपए 20 रुपए

गांधी मैदान से कुर्जी 11 रुपए 13 रुपए, गांधी मैदान से नाशरीगंज 18 रुपए 20 रुपए, दानापुर से तकिया पर 08 रुपए 10 रुपए, दानापुर से नहर पर 10 रुपए 12 रुपए, दानापुर से कुर्जी 12 रुपए 15 रुपए, दानापुर से राजापुरपुल 16 रुपए 18 रुपए, अगमकुआं से बैरिया संपाचक 10 रुपए 12 रुपए, अगमकुआ से न्यू बस टर्मिनल — 10 रुपए, जीपीओ से खगौल 10 रुपए 12 रुपए, पटना जंक्शन से सिटी स्टेशन 20 रुपए 22 रुपए, राजेन्द्र नगर से अगमकुआं 10 रुपए 12 रुपए, खगौल से फुलवारी थाना 10 रुपए 12 रुपए, खगोल से जीपीओ गोलंबर 25 रुपए 27 रुपए

ई-रिक्शा चालकों ने भी बढ़ाया किराया
शहर में ऑटो के साथ ई-रिक्शा का किराया भी दाे-तीन रुपए बढ़ेगा। बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ एक्टू के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि बेली रोड, पटना जंक्शन, अनीसाबाद, बाइपास, दानापुर, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर, पटना सिटी सहित अन्य इलाकों में चलने वाले ई-रिक्शा का किराया बढ़ाने का अाह्वान किया गया है। ऑटो के साथ-साथ बुधवार से ई-रिक्शा का भी किराया बढ़ेगा। गांधी मैदान से पटना जंक्शन के किराया पूर्व की तरह 10 रुपया रहेगा। इस रूट पर काेई वृद्धि नहीं की गई है।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *