पटना में ऑटो हड़ताल, यूनियन वालों ने कर दिया चक्का जाम का ऐलान, आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी

सभी मार्गों पर ऑटो और ई रिक्शा की हड़ताल कल : तीसरे दिन भी जंक्शन से पूर्वी पटना के लिए नहीं चले ऑटो, उपमुख्यमंत्री को पत्र लिख नेताओं ने लगाई गुहार

टाटा पार्क की घेराबंदी और वैकल्पिक ऑटो स्टैंड न मिलने के विरोध में जंक्शन गोलंबर से पटना पूर्वी क्षेत्र के ऑटो रविवार को भी बंद रहे। ऑटो यूनियनों ने सोमवार को जंक्शन गोलंबर से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक प्रदर्शन की चेतावनी दी है। साथ ही मंगलवार यानि पांच सितंबर को पूरे पटना में ऑटो और ई रिक्शा की हड़ताल की घोषणा की। रविवार को भी पटना में विभिन्न परीक्षाओं के छात्र जुटे थे। ऑटो बंद रहने की वजह से छात्रों को परेशानी हुई। हालांकि पूर्वी क्षेत्र से जंक्शन आने जाने वाली बसों में काफी भीड़ दिखी। यूनियन नेता राजकुमार झा ने कहा कि शहर में ऑटो स्टैंड की भारी कमी है। ऑटो सड़क पर लगाना मजबूरी होती जा रही है। ऐसे में बिना स्टैंड के ऑटो चालक आखिर ऑटो कहां खड़ी करें।

यूनियन नेताओं ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद ही ऑटो स्टैंड का अधिग्रहण किया जाय, तब तक ऑटो स्टैंड पूर्व की भांति यथावत रखी जाय। अन्य मांगों में पटना शहरी क्षेत्र का परमिट पूर्व की भांति जारी रखने, पटना शहर में ई- रिक्शा पूर्व की भांति हर रूट पर चलने की अनुमति देने, पटना शहरी क्षेत्र में जगह चिन्हित कर ई रिक्शा का चार्जिंग प्वाइंट बनाने, फुटकर दुकानों के लिए बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानों को यथावत रखने, फुटकर दुकानदारों के लिए जगह चिन्हित कर ग्राहकों को आने जाने के लिए सुगम रास्ता बनाने की योजना बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाय। प्रेस वार्ता में राजकुमार झा, नवीन मिश्रा, मुर्तजा अली, अजय पटेल, पप्पू यादव, धर्मेन्द्र, राजेश चौधरी, जगन्नाथ झा व अन्य उपस्थित थे।

यूनियन नेता नवीन मिश्रा और अजय पटेल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास विभाग से गुहार लगाई है कि ऑटो चालकों की मांग पर कार्रवाई की जाए। यूनियन ने पत्र लिखकर कहा है कि पटना शहर में स्मार्ट सिटी और मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जगह-जगह ऑटो स्टैंड का अधिग्रहण किया जा रहा है लेकिन यात्रियों की आवाजाही के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *