सर्वे में हिस्सा लेकर पटना को बनाएं नंबर वन, लोगों की राय तय होगा रहने के लिहाज से कौन शहर बेहतर

ईओएल-2019 की वेबसाइट पर 24 सवालों के देने होंगे जवाब

पटना: भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रलय ने रहने के लिहाज से कौन सा शहर कितना बेहतर है, इसका आकलन करने के लिए जीवन सुगमता सूचकांक 2019 लांच किया गया है। नागरिक अनभिज्ञता सर्वेक्षण के माध्यम से आम जन अपने अनुभव के आधार पर शहर में मिल रही विभिन्न सरकारी सुविधाओं पर राय दे सकते हैं। नागरिकों की राय के आधार पर देश में शहरों की रैंकिंग तय होगी।

जीवन सुगमता सूचकांक 2019 के लिए तैयार की गई रूपरेखा में मूल्यांकन प्रणाली का 30 फीसद भार हमारे फीडबैक पर निर्भर करता है। 29 फरवरी तक चलने वाले इस सर्वे के लिए कुल 24 सवाल तैयार किए गए हैं। ईओएल-2019 की वेबसाइट पर आम जन अपने शहर के बारे में फीडबैक दे सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्वे से संबंधित विज्ञापन में अंकित क्यूआर कोड स्कैन करके भी उक्त लिंक तक जा सकते हैं। इसके बाद राज्य में बिहार एवं निकाय/शहर के ऑप्शन में पटना पर क्लिक करना होगा। अपना नाम, फोन नंबर आदि जानकारी भरने के बाद सर्वे के सवालों के जवाब दे सकते हैं। आप अपने मोबाइल से भी आसानी से इस सर्वे का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए महज पांच से दस मिनट का समय देना होगा।

क्या है जीवन सुगमता सूचकांक 2019? : केंद्र सरकार द्वारा कई परियोजनाएं चलाई जा रही है। इनकी सफलता के लिए आंकड़ों पर आधारित शासन प्रणाली विकसित करना महत्वपूर्ण है, ताकि आवश्यकतानुसार एवं समय रहते नीतिगत फैसले लिए जा सके। यह सूचकांक तीन स्तंभ यथा जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक सामथ्र्य एवं संवहनीयता पर आधारित है। इसे कुल 14 हिस्सों में बांटा गया है, ताकि सुविधा हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *