अभी-अभी : पटना में तलवार से का’ट कर 75 साल के एक बुजुर्ग की ह’त्या
पटना में तलवार से काट कर 75 साल के एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. हत्या सड़क किनारे एक मार्केट के नीचे बैठकर बुजुर्ग चाय पी रहा था . इसी दौरान दो युवक आते हैं तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं . उसके बाद हड़कंप मच जाता है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. कारण की जांच में जुटी है कि आखिर हत्या का कारण क्या है. मौके पर पुलिस पहुंची है. घटनास्थल पर पहुंचे धब्बे के साथ-साथ मृतक का चश्मा और लाठी मौजूद है.
