पटना में 350 करोड़ खर्च कर बनेगा एक और नया हाइटेक बस अड्डा, इन 20 जिलों के लिए चलेंगी PVT बस

कन्हौली के पास बनेगा नया बस स्टैंड, यहां से ही 20 जिलों के लिए प्राइवेट बसें चलेंगी, क्या हाेंगे फायदे : किराया और समय दोनों की होगी बचत, फुलवारी में अक्टूबर तक तैयार हाेगा परिवहन मुख्यालय, 150 बसें शिफ्ट होंगी : बिहटा के कन्हौली के पास नया बस स्टैंड बनेगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए इच्छुक कंपनियों से 27 जून तक आवेदन मांगा गया है। बुडको के एमडी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि डीपीआर तैयार होने के बाद उसकी जांच की जाएगी। संबंधित जगह का निरीक्षण कर आगे का कार्य किया जाएगा। बस स्टैंड के लिए 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। करीब 350 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड से औरंगाबाद, सासाराम, आरा, बक्सर, अरवल, भभुआ, भोजपुर, गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण सहित 20 जिलों में आवाजाही करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। यहां प्राइवेट बसें चलेंगी।

इसके साथ ही बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ कम हाेगी। 2026 तक बस स्टैंड का काम पूरा होने की संभावना है। यहां गेस्ट हाउस, कैंटिन, सभी अधिकारियों के लिए केबिन, सुसज्जित हाॅल, झरना, पार्क, शॉपिंग माॅल, रेस्टोरेंट सहित अन्य सुविधाएं होंगी। स्टैंड में बस के ठहराव, मरम्मत, ईंधन की भी व्यवस्था हाेगी। हालांकि, जमीन अधिग्रहण काे लेकर प्रशासन को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ रहा है। इसकी वजह से अधिग्रहण में देरी हो रही है।

पटना से पश्चिम की ओर जाने वाली सरकारी बसें अब फुलवारी डिपो से खुलेंगी
पटना | पटना से पश्चिम की ओर आने-जाने वाली बसें फुलवारीशरीफ डिपो से चलेंगी। वहां परिवहन मुख्यालय बनकर तैयार हाे जाने के बाद 150 से अधिक बसों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वहां से आरा, बक्सर, सासाराम, कैमूर, भभूआ, औरंगाबाद, बिहटा, पालीगंज अादि जगहाें की बसाें का परिचालन हाेगा। फुलवारीशरीफ डिपाे से शहर में आने के लिए गांधी मैदान तक सिटी बसाें का परिचालन हाेगा, ताकि यात्रियाें काे परेशानी न हाे। पश्चिमी इलाकाें की बसाें के वहां शिफ्ट हाेने से बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर लाेड घटेगा।

गांधी मैदान से बैरिया बस टर्मिनल की दूरी करीब 13 किमी है। ऑटो से 45 मिनट का समय लगता है। प्रति व्यक्ति किराया 50 रुपए है। वहीं गांधी मैदान से फुलवारी डिपो की दूरी 8 किमी है। ऑटो किराया 20 रुपए। पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन और पाटलिपुत्र जंक्शन से फुलवारी डिपो नजदीक होगा।

बाइपास पर जाम से मिलेगी निजात
पश्चिम की तरफ जाने वाली बसें फुलवारी शिफ्ट हाे जाने से बाइपास पर अनीसाबाद गोलंबर से फुलवारीशरीफ गोलंबर तक हर दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। पश्चिम की तरफ जाने वाली बसें अनीसाबाद, फुलवारी हाेते ही जाती हैं। इससे जाम लगता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *