पटना में हुआ प्रिंसिपल के बेटे का अपहरण, फोन पर बोला अपराधी, 40 लाख दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को…

पटना : बिहार में बहार है नीतीश कुमार है… और उसी नीतीश कुमार की सरकार में इन दिनों अपहरण करने वालों का बोलबाला है. अपराधी सरेआम तांडव कर रहे हैं. कहीं पर बैंक लूट हो रहा है तो कहीं पर मर्डर. करीब दिनदहाड़े किसी बच्चे को अगवा कर लिया जाता है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा का बताया जाता है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मध्य विद्यालय के प्राचार्य का एकलौता बेटा रातों-रात गायब हो गया. वाह क्लास सिक्स में पढ़ता था. कल जब स्कूल गया तो स्कूल से वापस नहीं लौटा. अपहरण करने वालों ने फोन कर 4000000 रुपए की मांग की है. धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो तुम्हारे बेटे को मार दिया जाएगा…

प्रिंसिपल का नाम राज किशोर पंडित बताया जाता है और उनके इकलौते बेटे का नाम तुषार राज है. प्रिंसिपल साहब बीटा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामपुर के प्रिंसिपल है. परिवार के लोगों ने बताया कि बेटा कोचिंग पढ़ने घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. मां ने जब फोन किया तो उसने कहा कि 1 मिनट में आ रहा हूं. 1 घंटे के बाद जब दोबारा फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. रात 8:00 बजे बेटी के मोबाइल से पिता के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है. इसलिए कहा जाता है कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है 4000000 रुपए दो नहीं तो इसे मार देंगे.

बदहवास हालत में राजकिशोर स्थानीय पुलिस थाने में पहुंचते हैं और मामला दर्ज करवाते हैं. तुषार का उम्र मात्र 12 साल है. बिहार पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर जांच प्रक्रिया को आरंभ कर दिया है. तुषार के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है.

क्या कहता है मोबाइल का लोकेशन

पुलिस के अनुसार घटना की रात 7:19 पर तुषार के मोबाइल का लोकेशन कन्हौली गांव है. वही मात्र 10 मिनट के बाद का लोकेशन सिकंदरपुर गांव का बताया जाता है. रात 8:00 बजे मोबाइल वापस करौली गांव पहुंच जाता है. आसान भाषा में कहा जाए तो तुषार का मोबाइल पहले कन्हौली से सिकंदरपुर और फिर वापस सिकंदरपुर से करौली पहुंच गया.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

क्राइम की खबरों पर नजर बनाकर रखने वाले एक्सपर्ट का कहना है कि यह काम किसी प्रोफेशनल क्रिमिनल का नहीं लगता है. ऐसा जान पड़ता है कि मानो आसपास के किसी नए अपराधी ने इस काम को अंजाम दिया हो.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *