एक बाइक से जा रहे थे 3 दोस्त, ऑटो से टक्कर, तीनों की मौत, पटना के दानापुर में कोहराम

एक बाइक से जा रहे थे तीन दोस्त, ऑटो से टक्कर, तीनों की मौत, घर के जवान बेटों की मौत से कोहराम : दो दोस्त ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने बिहटा के कन्हौली जा रहे थे तो तीसरे पुराने मित्र की बाइक से उसके साथ निकले। कॉलेज से बिहटा शिवाला के रास्ते दानापुर लौटते समय तेज बारिश में इन्हें घर पहुंचने की जल्दी थी तो दूसरी तरफ बिना वाइपर के दानापुर की ओर से आ रही टेम्पो भी पूरी गति में थी। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आनंद बाजार-उसरी मार्ग के ढिबरा मोड़ से थोड़ा पहले दोनों वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि तीनों लड़कों की सड़क पर पटकाते ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज बारिश के कारण बहुत दूर नहीं गई, लेकिन नजदीक के घरों से भी लोगों के निकलने के पहले टेम्पो चालक और उसपर सवार दो-तीन लोग भागते दिखे। टेम्पो का आगे का शीशा टूटा, जबकि बाइक का सामने का हिस्सा टुकड़ों में बहुत दूर तक बिखर गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। देर रात तक टेम्पो चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आया था।

घर के जवान बेटों की मौत से कोहराम, पहुंचे रामकृपाल
बिट्‌टू के पास मिले मोबाइल से लोगों ने उसके घर पर सूचना दी। खबर मिलते ही बदहवास हालत में परिजन पहुंचे। सौरभ और दीपक के परिजनों को भी खबर मिली तो सारे रोते-बिलखते पहुंचे। घटनास्थल शाहपुर थाना क्षेत्र में है, इसलिए वहां की पुलिस ने तीनों शवों को दानापुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल में मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। बिट्‌टू के परिजन बाइक और बारिश को भी कोस रहे थे। पिछले साल अक्टूबर में यह बाइक खरीदी गई थी। सांसद रामकृपाल ने सदर अस्पताल पहुंचकर तीनों मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। शाहपुर थानाध्यक्ष-सह- प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि टेम्पो को कब्जे में लेकर उसके मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।
तीनों छात्रों की फाइल फोटो

बारिश में बाइक चलाना खतरनाक, ऑटो पर वाइपर नहीं था
बारिश में बाइक चलाते समय आगे देख पाना मुश्किल होता है, बहुत दूर तो दिखता भी नहीं है। टेम्पो पर भी वाइपर नहीं था कि बारिश के बावजूद कुछ दूर साफ-साफ दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश में तेज गति के कारण दोनों एक-दूसरे को नहीं देख सके होंगे। हादसे के दो-तीन मिनट के अंदर पहुंचे लोगों ने बताया कि टेम्पो चला रहा ड्राइवर और उसपर सवार लोग भाग खड़े हुए। लोगों ने जबतक लड़कों को देखा, तीनों की सांस टूट चुकी थी।
अनुराग

प्लंबर दोस्त की थी बाइक, उसी के साथ निकले थे दोनों
तीनों युवक दानापुर के स्थायी निवासी थे और लगभग आधे किलोमीटर के दायरे में इनका घर है। बाइक गोला रोड के गजाधरचक निवासी विजय प्रसाद की है। उनका 21 वर्षीय बेटा अनुराग उर्फ बिट्टू पढ़ाई छोड़कर प्लंबर का काम करता था। राजनारायण द्वार कुर्मीयान टोला गांधीनगर निवासी टिंकू सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री निवासी विनोद राय का 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उसके स्कूली दोस्त थे। बलदेवा हाईस्कूल से इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास करने वाले सौरभ और दीपक गुरुवार सुबह बिहटा कन्हौली के जीजे कॉलेज में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए घर से निकल बिट्‌टू के यहां पहुंचे। यहां से तीनों होंडा शाइन (बीआर01 ईएक्स 5596) से निकले। बिहटा से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *