पटना से चेन्नई जाना हुआ आसान, 2 नवंबर से स्पाइस जेट की सीधी फ्लाइट होगी शुरू

पटना। 2 नवंबर से चेन्नई के लिए स्पाइस जेट की सीधी फ्लाइट शुरू हाेगी। फ्लाइट एसजी 323 चेन्नई से राेज सुबह 10:15 बजे टेकऑफ कर पटना एयरपोर्ट पर 12:35 बजे लैंड करेगी। फिर यही फ्लाइट एसजी 324 बनकर पटना एयरपोर्ट से 12:50 बजे टेकऑफ करने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर 3:10 बजे लैंड करेगी। उधर, 27 अक्टूबर से एयर इंडिया की नई फ्लाइट मुंबई-पटना-अमृतसर-पटना-कोलकाता-पटना-मुंबई सेक्टर के बीच शुरू होने वाली है। यह सप्ताह में चार दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ऑपरेट करेगी। 3 नवंबर से पटना एयरपोर्ट से एक नए एयरलाइंस विस्तारा की फ्लाइट दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच शुरू होने वाली है। यह फ्लाइट रोजाना ऑपरेट होगी।

गो एयर का प्री-दिवाली ऑफर, मात्र 1,296 रुपये में बुक करें हवाई टिकट : लो-कॉस्ट एयरलाइन गो एयर (GoAir) ने त्योहारी सीजन में लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। देश की सबसे भरोसेमंद और तेजी से बढ़ती एयरलाइन गो एयर ने मंगलवार को प्री-दिवाली ऑफर (Pre-Diwali Offer) की घोषणा की है। GoAir ने 24 घंटे सुपर सेवर डील (24-hour Super Saver Deal) की शुरुआत की है। इसके तहत ग्राहक कम से कम 1,296 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऑफर की खास बातें…

गो एयर का 24 घंटे प्री-दिवाली फेस्टिव ऑफर 16 अक्टूबर यानी आज 15:00 बजे दोपहर से शुरू हो चुका है और यह ऑफर 17 अक्टूबर को 15:00 बजे तक वैलिड है। कस्टमर्स इस दौरान हवाई टिकट बुक सकते हैं। गो एयर के मुताबिक ग्राहक 1,296 रुपये में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक रूट पर फ्लाइट के टिकट बुक सकते हैं। इसमें सभी टैक्स शामिल हैं। यह ऑफर गो एयर के सभी रूट्स पर लागू है। गोएयर 33 गंतव्य स्थलों के लिए उड़ान सेवाओं का संचालन करता है।

24 घंटे प्री-दिवाली फेस्टिव ऑफर के तहत यात्री 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच यात्रा कर सकते हैं। गो एयर का कहना है कि दिवाली पर घर जाने वाले उन यात्रियों के लिए यह एक वरदान है जो पीक सीजन का किराया वहन नहीं कर सकते हैं।

वर्तमान में गोएयर द्वारा 325 से अधिक डेली उड़ान सेवाओं का संचालन किया जाता है और इसने अगस्त 2019 में 13।91 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया। गोएयर देशभर में 25 गंतव्य स्थलों के लिए उड़ान सेवाओं का संचालन करता है, जिसमें अहमदाबाद, अइज़ोल, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची और श्रीनगर शामिल हैं। गोएयर 8 अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए भी उड़ान सेवाओं का संचालन करता है, जिसमें फुकेट, माले, मस्कट, अबू-धाबी, दुबई, बैंकॉक, कुवैत और अब सिंगापुर शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *