पटना के डाकबंगला पूजा समिति का फैसला, लगातार दूसरे साल इसबार भी बिना मूर्ति दुर्गा पूजा हाेगी

PATNA : डाकबंगला चौराहे पर लगातार दूसरे साल इसबार भी बिना मूर्ति ही हाेगी दुर्गा पूजा, पूजा समिति ने कहा-कई राज्यों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हम नहीं कर सकते भीड़ कंट्रोल

डाकबंगला चौराहे पर लगातार दूसरे साल इसबार भी श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन नहीं कर सकेंगे। इस साल भी बिना मूर्ति दुर्गापूजा हाेगी। मां दुर्गा का फोटो रखकर कलश पूजा हाेगी। छोटा पंडाल बनेगा। हालांकि, तारामंडल से डाकबंगला चौराहे तक लाइटिंग हाेगी। डाकबंगला चौराहा दुर्गापूजा समिति के महासचिव डाॅ. पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा कि दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के देखते हुए मूर्ति स्थापित नहीं की जा रही है। अगर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करते हैं तो भीड़ कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए समिति द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलाव पर नियंत्रण पाने के लिए कलश पूजा करने का ही निर्णय लिया गया है। वर्ष 2022 में कोरोना संक्रमण का नामोनिशान नहीं रहा तो भव्य दुर्गापूजा का आयोजन किया जाएगा।

बाेरिंग राेड के लिए मूर्ति फाइनल, कारीगर काे दिया गया अाॅर्डर
खाजपुरा, बंगाली अखाड़ा और बोरिंग रोड चौराहे के पास मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। भव्य लाइटिंग होगी। बोरिंग रोड चौराहा पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि प्रतिमा बनाने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रतिमा फाइनल करके कारीगर सौंप देगा। खाजपुरा समिति के महासचिव पुनिल कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं बंगाली अखाड़ा पूजा समिति के वर्किंग प्रेसीडेंट समीर रॉय ने कहा कि बंगाल के कारीगर मूर्ति बना रहे हैं। इसबार मां दुर्गा काे भोग भी लगेगा। धूमधाम से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है।

अन्य पूजा समितियां 25 से शुरू करेंगी पंडाल निर्माण
उधर राजधानी की अन्य पूजा समितियाें ने दुर्गापूजा के आयोजन के लिए स्थानीय थाने से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 सितंबर से पंडाल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कारीगर पंडाल काे फाइनल टच देंगे। अधिकतर पूजा समितियाें द्वारा 15 फीट चौड़े और 20-30 फीट ऊंचे पंडाल का निर्माण किया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *