शिक्षक जातिगत जनगणना करेंगे, सीनियर बच्चे स्कूल में टीचर बनकर पढ़ाएंगे, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

पटना 19 अप्रैल 2023 : इन दिनों राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में जातिगत जनगणना का दूसरा चरण किया जा रहा है. शिक्षक घर-घर जाकर लोगों से उनकी जाति पूछ रहे हैं और फॉर्म को फिल अप करवा रहे हैं. इसी बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि पटना की जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार घर घर जाकर जातिगत जनगणना करेंगे. वहीं दूसरी ओर स्कूल के सीनियर बच्चे क्लास में जाकर टीचर बनकर पढ़ाई करवाएंगे. आदेश के बाद से मानो हड़कंप सा मच गया है. कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई इसका जमकर विरोध कर रहा है.

एक अभिभावक ने बताया कि बिहार में हर जाति , धर्म के नेता का बच्चा , अधिकारी का बच्चा महंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है, पटना डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर का दिमाग खराब हो गया है, इनलोगों को बिहार के सरकारी स्कूलों की शिक्षा से कोई मतलब नहीं है , क्योंकि इनके बच्चे का भविष्य तो प्राइवेट स्कूल में बन ही रहा है.

बताते चलें कि पटना हाईकोर्ट में एक याचिका की सुनवाई करने के दौरान जातिगत जनगणना पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी. याचिकाकर्ता का कहना है कि जातिगत जनगणना संविधान का उल्लंघन है. अगर कोई अपना जाति नहीं बताना चाहता है तो उस पर दबाव कैसे बनाया जा सकता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *