दोस्तों के साथ शराब पी रहा था डीप्टी मेयर का लाडला बेटा, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिप्टी मेयर का बेटा नशे में 3 दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते गिरफ्तार, बालू कारोबारी है गोलू, तीनों भी कारोबारी ही हैं, डायल 100 पर मिली थी शराब पार्टी की सूचना : 23 दिन पहले पटना की डिप्टी मेयर की कुर्सी संभालने वालीं वार्ड 22 सी की पार्षद रजनी देवी के बालू कारोबारी बेटे अतीश कुमार उर्फ गोलू को पुलिस ने नशे की हालत में शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है।

राजद में रहते हुए भाजपा कोटे की मेयर सीता साहू की मदद से डिप्टी मेयर बनीं रजनी देवी का 23 साल का बेटा गोलू अपने तीन कारोबारी दोस्तों 36 साल के धनंजय, 31 साल के मो. वकील और 26 साल के ईश्वर सिंह परमार के साथ कुर्जी पुलिस चेक पोस्ट के 100 मीटर के दायरे में एक मकान के अंदर शराब पी रहा था। पुलिस को शराब की तीन खाली बोतलें मिलीं। ब्रेथ एनेलाइजर में अल्कोहल की पुष्टी हुई। रविवार को चारों को जेल भेजा गया। गिरफ्तारी शनिवार रात हुई। जमानत की प्रक्रिया रविवार की छुट्‌टी के कारण नहीं हो सकी।

गंगा सुरक्षा गेट- 64 के पास जिस मकान में अतीश उर्फ गोलू शराब पार्टी करता पकड़ा गया, वह उसने दोस्तों के साथ उठने-बैठने और बालू-दूध के कारोबार पर नियंत्रण के लिए अलग रखा है। यह मकान डिप्टी मेयर रजनी देवी के घर से करीब एक किलोमीटर दूर है। गोलू बालू के धंधे से जुड़ा है और दूध का भी कारोबार करता है। उसके साथ गिरफ्तार मखदुमपुर (गेट- 89) निवासी धनंजय, गोसाईं टोला निवासी वकील और शाहपुर निवासी परमार भी छोटा-मोटा कारोबार चलाते हैं।

गिरफ्तारी को लेकर बनी पुलिस रिपोर्ट के अनुसार चारों के शराब पीने की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 100 को दी और वहां से दीघा थानेदार को जानकारी मिली। चारों में से किसी ने गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया।

कानून के जानकार बताते हैं कि शनिवार रात की कार्रवाई के बाद रविवार की छुट्‌टी के कारण समय बीत गया। चारों पर उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए और धारा 37 की उपधारा 1 और 2 के तहत केस दर्ज किया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *