पटना के DM अंकल बन गए स्कूल टीचर, लड़कियों ने एक के बाद एक दिया फराटेदार और सही जवाब

डीएम की ‘परीक्षा’ में आंबेडकर स्कूल की छात्राएं अव्वल : गायघाट स्थित राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका स्कूल की छात्राएं शनिवार को डीएम की परीक्षा में अव्वल आईं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह बालिका स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने वहां की 25 छात्राओं से विज्ञान, भूगोल और इतिहास से जुड़े सवाल किए। सभी ने सवालों के सही जवाब दिए। छात्राओं के प्रदर्शन से डीएम काफी खुश हुए। वहां उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा और स्कूल की व्यवस्था को भी देखा।

डीएम राजकीय आंबेडकर 10+2 अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय में कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर रहे थे। वे संचालित हो रही अलग-अलग कक्षाओं में चले गए। स्मार्ट क्लास में 12वीं विज्ञान की छात्राओं को हृदय के बारे में बताया जा रहा था। डीएम ने छात्राओं से हृदय की संरचना एवं कार्य के बारे में पूछा। बालिकाओं ने सभी प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे दिया। लैब में 10वीं कक्षा की छात्राएं चार ग्रुप में रसायन, भौतिकी तथा जीव-विज्ञान का प्रयोग कर रही थीं। डीएम ने मैग्नीशियम, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, प्रतिबिंब, लिटमस टेस्ट इत्यादि के बारे में पूछा।

उस क्लास में भी छात्राओं ने सभी प्रश्न का उत्तर दे दिया। डिजिटल लाइब्रेरी में 11वीं कला की छात्राएं भूगोल का अध्ययन कर रही थीं। डीएम ने मानचित्र के बारे में पूछा। एसेंबली हॉल में कक्षा पांच की छात्राएं पढ़ रही थीं। उन्होंने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के बारे में पूछा। छात्राओं ने उन्हें हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में विधिवत रूप से इसके बारे में बताया।

डीएम काफी खुश हुए और प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की। सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में छात्राओं से फीडबैक लिया। कुछ छात्राओं ने खेल मैदान और ओपेन जिम की मांग की। डीएम ने मौके पर मौजूद जिला कल्याण पदाधिकारी से आगामी सोमवार को प्रस्ताव देने के लिए कहा। डीएम ने स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कक्षा, छात्रावास, रसोईघर का निरीक्षण किया।

शिक्षकों व कर्मियों की शीघ्र होगी बहाली

डीएम ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक एवं कर्मियों की कमी है। स्वीकृत बल के विरुद्ध लगभग 50 प्रतिशत ही कार्यरत हैं। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से यथाशीघ्र बहाली हेतु अनुरोध करने का निदेश दिया। डीएम ने विद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर द्वार के समीप से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *