पटना में बन रहा दो तल्ला पुल, अशोक राज पथ पर तेजी से हो रहा काम, PMCH जाने में नहीं होगी परेशानी

अशोक राजपथ में निर्माणाधीन डबल डेकर पुल के दूसरे तल पर तेजी से स्टील गर्डर लगाने का कार्य चल रहा। अब तक 22 गर्डर को रखा गया है। रविवार की शाम को पटना विश्वविद्यालय के समीप पिलर संख्या 51-52 पर गर्डर लगाया गया। वहीं बुधवार को पिलर संख्या 53-54 के ऊपर स्टील गर्डर को रखा जाएगा।

इस बीच पीएमसीएच के समीप स्थित पिलर संख्या 33-34 के पास से मेट्रो द्वारा बैरिकेडिंग हटाए जाने के कारण सोमवार से निर्माण एजेंसी द्वारा पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया। मेट्रो और पीएमसीएच द्वारा निर्माण के लिए जगह नहीं देने और जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण निर्माण धीमी गति से चल रहा था। लेकिन मेट्रो द्वारा जगह उपलब्ध कराने के बाद एक बार फिर से पाइलिंग का कार्य शुरू हो गया है। बता दें कि पुल निर्माण होने से अशोक राजपथ पर जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

पहले तल में 86 व दूसरे पर 148 स्टील गर्डर लगने हैं

डबल डेकर पुल के पहले तल की लंबाई 1.50 और दूसरे तल की लंबाई 2.20 किलोमीटर है। इसी कारण पहले तल के लिए 86 और दूसरे तल के लिए 148 स्टील गर्डर को लॉन्च करना है। इसमें पहले तल पर 3 और दूसरे तल पर 22 स्टील गर्डर को रख दिया गया है। इसके पहले तल से लोग एनआईटी की तरफ से गांधी मैदान और दूसरे तल से गांधी मैदान से एनआईटी की ओर आवागमन करेंगे। अब तक कितना हुआ है काम 315 पिलर में 196 पिलर और 87 पिलर कैप में 52 का निर्माण कर लिया गया है। पोर्टल पियर का निर्माण पहले तल पर 53 में 15 और दूसरे तल पर 81 में 35 का किया गया है। पोर्टल बीम का निर्माण पहले तल पर 53 में 11 और दूसरे तल पर 81 में 33 किया गया है। वहीं डेक स्लैब का निर्माण पहले तल पर 46 में 4 और दूसरे तल पर 71 में 19 का किया गया है।

● रविवार की शाम को पिलर संख्या 51-52 पर रखा गया गर्डर

● पहले तल में 86 और दूसरे तल में 148 स्टील गर्डर लगाए जाने हैं

● दोनों तलों में अब तक 25 स्टील गर्डर कर दिए गए हैं लॉन्च

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *