पटना के फिरोज मंसूरी जी को सलाम, छात्रों से रूम रेंट नहीं लेने का ऐलान कर नेक काम कर रहे हैं

छात्रो की गुहार धीरे धीरे रंग ला रहा है ….छोटी सी ही सही पर अच्छी शुरुआत होने लगी है।ये है फिरोज मंसूरी जी, लौकडाउन की स्थिति में छात्रो की परेशानी को देखते हुए पटना स्थित अपने आवास तहजीब निवास में रहने वाले सभी किरायदारों का किराया माफ कर दिया है।बहुत बधाई आपको जो आपने छात्रो के दर्द को समझा …..उम्मीद है ऐसे परिस्थियों में छात्रो की मदद को और लोग सामने आएंगे ……आप सभी से अपील है कि अगर आपके घर में भी कोई छात्र किराये पर रहता है तो कम से कम दो महीने का किराया जरूर माफ करे….। बहुत सुकून मिलेगा,एक बार करके तो देखिए।हमे इंतजार है आपके इस कदम का…

बिहार में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 34 : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई है. बिहार के स्वास्थ विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सीवान जिले से ये दोनों मामले सामने आये हैं. 45 साल और 22 साल की दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है.

दो नए मरीज मिलने के साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 34 हो गई है. बिहार में सीवान सबसे प्रभावित जिला है. सीवान में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसमें से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा मुंगेर जिले में 7 मरीज हैं. पटना और गया जिले से 5-5 मिले हैं. इसके साथ ही गोपालगंज से 3 मरीज मिले हैं. सूबे के अन्य जिलों में भी अब तक कुछ मरीज सामने आये हैं. जिसमें नालंदा जिले के 2, लखीसराय के एक, बेगूसराय के एक और भागलपुर के एक मरीज भी शामिल हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *