पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आई कार, दो की मौके पर मौ’त, 5 साल के मासूम की हालत गं’भीर

PATNA : गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास आज एक भीषण हादसा हुआ है. जनशताब्दी ट्रेन से स्विफ्ट कार टकरा गई जिसमें मौके पर दो की मौ’त हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना धरहरा अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ है. बताया जाता है कि पटना निवासी सुमित और नीलिमा देवी अपने घर धरहरा जा रहे थे, वहीं रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कार का पिछला चक्का ट्रैक में फंस गया. उसी वक्त जन शताब्दी ट्रेन तेजी से आई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.

पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस व बोलोरो SUV के टकरा जाने से चार लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृ’तकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है। गंभीर रूप से घा’यल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल PMCH भेजा गया है।जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक बोलेरो रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गई।

इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो ही गई।वहीं ट्रेन के बोलेरो से टकराने पर भयानक आवाज हुई इस दौरान ट्रेन भी पूरी तरह हिल गई और आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े।जहां उन्‍होंने बोलेरो सवार लोगों को तत्‍काल मदद दी, लेकिन चार की मौके पर ही मौ’त हो चुकी थी। बोलेरो में कितने लोग सवार थे, फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *