12 March 2025

पटना, गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, आज से परिचालन शुरू, जानिए टाइमिंग

FILE PHOTO

PATNA (Patna, Gaya, Saharsa, Muzaffarpur to Delhi Holi special train, operations start today, know the timing) : कुंभ मेला खत्म होने के बाद ट्रेनों में भीड़ भले पहले से कम हो गई है लेकिन अभी भी दिल्ली—मुंबई से होली के अवसर पर बिहार आने वाले लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली से बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों में स्थित बद से बदतर है. रिजर्वेशन का कोटा लगभग फुल हो चुका है.इसी बीच रेलवे ने फैसला किया है कि आज से पटना के राजेंद्र नगर और दानापुर से दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 2 अप्रैल तक इन होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा और इतना ही नहीं दिल्ली से पटना, दिल्ली से गया, दिल्ली से मुजफ्फरपुर के साथ-साथ दिल्ली से बिहार के अन्य रेलवे स्टेशनों के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन परिचालन किया जा रहा है.

सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि हम लोगों ने होली को ध्यान में रखकर राजेंद्र नगर दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से नई दिल्ली आनंद विहार तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.इनका यह भी कहना था की होली स्पेशल ट्रेन परिचालन के बाद अगर भीड़ अधिक होती है तो बिहार के अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों से भी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *