होली से पहले सरकारी शिक्षकों को मिली बड़ी सौगात, शिक्षा विभाग ने 2अरब रु किया रिलीज

PATNA: बिहार के सरकारी स्‍कूलों के शिक्षकों (Government School Teachers) के लिए यह बड़ी खबर है. राज्‍य सरकार ने माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु कुल 2 अरब 4 करोड़ के सहायक अनुदान की मुक्ति एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है.

दरअसल वित्तीय वर्ष 2019 20 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में स्वीकृत पद के विरुद्ध नियोजन माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु कुल 2 अरब 4 करोड़ के सहायक अनुदान की मुक्ति एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है.

नगर निगम के अंतर्गत नियोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वर्तमान वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए 3 करोड रुपए का भुगतान किया गया है. जबकि नगर पंचायत के अंतर्गत नियोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वर्तमान वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए 24 करोड रुपये जारी किए गए हैं.

इसके साथ ही जिला परिषद के अंतर्गत नियोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वर्तमान वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए एक अरब 75 करोड़ जारी किया गया है. ऐसे में राज्‍य सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है. अब उन्‍हें इसके जल्‍दी कार्यान्‍वयन की उम्‍मीद है. कइ शिक्षकों ने बताया कि ये रकम मिलने पर वे कोई बड़ा काम कर सकेंगे. उन्‍होंने बताया कि इसका उन्‍हें लंबे समय से इंतजार था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *