पटना-हैदराबाद के बीच आज से सीधी विमान सेवा शुरू, नए शिड्यूल में विमानों के टाइम-टेबल में बदलाव

PATNA : पटना अाैर हैदराबाद के बीच शुक्रवार से सीधी विमान सेवा शुरू हाेगी। इंडिगाे का विमान सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार अाैर रविवार काे सुबह 6:35 बजे लैंड करेगा अाैर 7:15 बजे हैदराबाद के लिए टेकअाॅफ करेगा। वहीं गुरुवार से दिल्ली के लिए विस्तारा की नई फ्लाइट शुरू हाे गई। इस तरह पटना से दिल्ली के लिए 7 विमान हाे गए।

इनमें इंडिगाे के तीन, स्पाइस के दाे अाैर एयर इंडिया व विस्तारा का एक-एक विमान है। एयरपाेर्ट प्रशासन ने गुरुवार काे फिर विमानाें की शेड्यूल जारी किया है, जिसमें विमानाें की तादाद 11 से बढ़कर 13 हाे गई है। यह शेड्यूल 31 मई तक के लिए ही प्रभावी है। अमृतसर की स्पाइसजेट की जाे उड़ान मंगलवार काे नहीं चलती थी अब साताें दिन चलेगी।

स्पाइसजेट की ही बेंगलुरु की फ्लाइट जाे 25 मई से राेजाना थी वह 31 मई तक सप्ताह में एक दिन मंगलवार काे अाॅपरेट नहीं करेगी। पटना से गुरुवार काे 11 विमानाें से 600 यात्री ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु गए। वहीं पटना अाने वाले यात्रियाें की तादाद 1903 रही।

नए शिड्यूल में विमानाें के टाइम-टेबल में बदलाव, मुंबई के लिए 2 विमान : पटना से दिल्ली के लिए सभी सात फ्लाइट राेजाना है। जबकि हैदराबाद के लिए इंडिगाे की एक फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन, मुंबई के लिए इंडिगाे अाैर स्पाइस की एक-एक फ्लाइट राेज, बेंगलुरु के लिए इंडिगाे की एक उड़ान राेज अाैर स्पाइस की बेंगलुरु के लिए मंगलवार काे छाेड़कर छह दिन, अमृतसर के लिए एक विमान अब राेजाना हाे गया है।

विमान सेक्टर अागमन प्रस्थान : इंडिगाे 6 ई 6691/6692 हैदराबाद-पटना- हैदराबाद सुबह 6:35 सुबह 7:15, इंडिगाे 6 ई 494/6367 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुबह 7:20 सुबह 8:00, स्पाइसजे एसजी 8721/8722 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुबह 8:05 सुबह 8:50, इंडिगाे 6 ई 5373/5374 मुंबई-पटना- मुंबई सुबह 9:10 सुबह 10:00, एयर इंडिया 407/408 दिल्ली-पटना- दिल्ली पूर्वाह्न 11:20 दाेपहर 12:20, स्पाइसजेट-एसजी 258/284 मुंबई-पटना- मुंबई अपराह्न 12:30 अपराह्न 1:10, स्पाइसजेट-एसजी 768/767 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु अपराह्न 2:10 अपराह्न 2:50

इंडिगाे 6 ई 485/191 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु अपराह्न 2:50 अपराह्न 3:40, इंडिगाे 6 ई 6126/805 दिल्ली-पटना-दिल्ली अपराह्न 3:50 अपराह्न 4:40, स्पाइसजेट एसजी 2758/2759 अमृतसर-पटना-अमृतसर शाम 4:50 शाम 5:40, स्पाइसजेट एसजी 8480/8481 दिल्ली-पटना-दिल्ली शाम 6:00 शाम 6:40, इंडिगाे- 6 ई 653/508 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 6:50 शाम 7:40, विस्तारा यूके 715/716 दिल्ली-पटना- दिल्ली रात 7:50 रात 8:45

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *