पटना के गर्दनीबाग जिम में चल रहा था शराब पार्टी, पुलिस को देखते ही टूट गया नशा, अचानक छापा

PATNA: जिम में शराब पार्टी करते 7 गिरफ्तार, नशे में धुत युवक ने कहा..कौन आया है? लाओ AK-47 बताते हैं ; शराबबंदी को लेकर पुलिस की सख्ती आज पटना के गर्दनीबाग इलाके में दिखी। इस बार पुलिस ने एक जिम में छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान शराब पार्टी करते 7 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने जब जिम में छापेमारी की तब नशे में धुत एक शख्स ने कहा कि कौन आया है..लाओ एके-47 बताते हैं…लेकिन जब सामने पुलिस को देखा तो सारा नशा टूट गया। वह गिरगिराने लगा कि सर छोड़ दिजिए गलती हो गयी।

गर्दनीबाग के शांति पथ स्थित बी स्ट्रांग जिम में मयखाना चल रहा था। इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अचानक जिम में पहुंची और 7 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब ब्रेथ एनलाइजर से जांच की तब जिम ट्रेनर दीपक, राहुल, विशाल, अभिषेक और जीतेंद्र में शराब पीने की पुष्टि हुई। वही शराब बरामद होने के मामले में अन्य को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान एक युवक शराब में धुत होकर बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तब वह अनाप सनाप बोलने लगा। वह कहने लगा कि कौन आया है लाओ एके-47 बताते हैं लेकिन जब उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो उसका नशा टूट गया और छोड़ने की विनती करने लगा। बताया जाता है कि जिस जिम में पुलिस ने छापेमारी की वह जिम ट्रेनर दीपक का ही है।

जिम से 5 बोतल विदेशी शराब, एक केन बीयर सहित कई सामान बरामद किया गया है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि जिम के नाम पर यहां शराब बेची जाती थी और शराब पार्टी करते 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *