आज मनाया जायेगा पटना हाई स्कूल का शताब्दी वर्ष समारोह, वेंकैया नायडू होंगे मुख्य अतिथि

यह वर्ष,पटना हाई स्कूल के स्थापना का शताब्दी वर्ष है। स्थापना वर्ष से अब तक इस विद्यालय ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों यथा-राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा,शिक्षा अभियांत्रिकी,खेल, साहित्य, कला,पत्रकारिता,सुरक्षा, विज्ञान एवं अनुसंधान,शोध, रेल,बैंकिंग,व्यवसाय से लेकर केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों के कार्यालयों में बहुलता में ऐसे प्रतिभा का जन्म दिया है जो अन्य सरकारी या गैर-सरकारी विद्यालयों का शायद ही नसीब रहा हो!

पटना हाईस्कूल में रविवार को शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। शनिवार को कार्यक्रम की अंतिम चरण की तैयारी काे लेकर स्कूल प्रशासन एवं पूर्ववर्ती छात्रसंघ के बीच बैठक हुई। इसमें हर मुद्दे पर चर्चा हुई। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।

समाराेह के लिए पूरे स्कूल की अाकर्षक सजावट की गई है। मुख्य सड़क पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। समाराेह में राज्यपाल गंगा प्रसाद भी शामिल हाेंगे। 1970 से पहले के पासअाउट छात्रों काे सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के सौ वर्ष पूरे होने तक 32 लोगों ने प्राचार्य का पद संभाला है। वर्तमान प्राचार्य रवि रंजन भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में स्कूल के इतिहास काे दिखाया जाएगा। सहदेव सिंह टूर्नामेंट में इस स्कूल के छात्रों ने जो अपनी छाप छोड़ी थी, उसे भी दिखाया जाएगा।

स्कूल में चल रहे शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान शनिवार को प्राचार्य रवि रंजन को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। 1988 के छात्रों ने समारोह को यादगार बनाने के लिए बैज बनवाया है। इस बैज को सबके बीच बांटा गया। इसके अलावे स्कूल की बेवसाइट को भी सार्वजनिक किया गया है। वेबसाइट में स्कूल के संबंध में और इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।

पटना| पटना हाईस्कूल पूर्ववर्ती छात्रसंघ की ओर से शताब्दी समारोह के अवसर पर सप्तमूर्ति से गर्दनीबाग स्थित स्कूल तक मैराथन का अायाेजन किया गया। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दौड़ को रवाना किया। इसका मुख्य उद‌्देश्य जल बचाअाे, जीवन बचाअाे का संदेश देना था। संघ के महासचिव राजशेखर गुप्ता ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार सिंह, प्रेम वल्लभ सहाय, मनीष वर्मा, अनीश कुमार, अमर कुमार, रमेश कुमार, सुजीत कुमार, आशुतोष कुमार अादि माैजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *