पटना में बन रहा राधे-कृष्णा का भव्य ISCON मंदिर, अगले साल हो जाएगा बनकर तैयार

पटनावासियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें लगभग पांच महीने बाद ग्लोरी ऑफ बिहार यानी इस्कॉन मंदिर, पटना में बांके बिहारी का दर्शन करने का मौका मिल सकेगा। इस मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में है। इस वर्ष के अंत तक निर्माण पूरा हो जाएगा। फिर नए वर्ष में मंदिर का शुभारंभ किया जाएगा। .

14 जनवरी के बाद होगा शुभारंभ: इस्कॉन मंदिर पटना के प्रमुख संत कृष्ण कृपा दास के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो जाएगा। खरमास समाप्त होने के बाद 2020 में 14 जनवरी के बाद मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा।

मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के साथ उनकी भव्य लीलाओं को भी देखने का मौका श्रद्धालु को मिलेगा। मंदिर में लाइट एंड साउंड के माध्यम से श्रीकृष्ण के बिहार के विभिन्न जगहों पर की गयी लीलाओं को दर्शाया जाएगा। प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाओं से संबंधित कई स्थल बिहार में हैं। इसमें राजगीर, बिहारशरीफ, सीतामढ़ी, हरिहर क्षेत्र सोनपुर, गया आदि प्रमुख हैं। मंदिर में इन स्थलों पर प्रभु की लीलाओं को लाइट एंड साउंड के माध्यम से दिखाया जाएगा। यहां एक बटन क्लिक करने के साथ ही श्रद्धालुओं को पूरी कहानी पर्दे पर दिखेगी। .

इस्कॉन मंदिर परिसर में दो बड़े सभागार भी बनाए गए हैं। इन सभागारों में धार्मिक कार्यकलाप से संबंधित प्रवचन, बैठक आदि होंगे। इसमें हजार से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। एक गेस्ट हाउस भी होगा। इसमें 70 लोगों के रहने की व्यवस्था रहेगी। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के यहां रहने की व्यवस्था होगी।

पटना का इस्कॉन मंदिर 14 जनवरी के बाद खुलेगा 2. नाग शैली में हो रहा है मंदिर का निर्माण, अब तक 51 करोड़ की लागत आ चुकी है 3. लाइट एंड साउंड से दिखायी जाएंगी श्रीकृष्ण की लीलाओं की झांकियां 4. मल्टी मीडिया तकनीक से म्युजियम में होगा विशेष शो 5. गेस्ट हाउस और गोविंदा की भी होगी व्यवस्था 6. नौ वर्ष से चल रहा है मंदिर का निर्माण

मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें मंदिर परिसर में ही शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल जाएगा। इस मकसद से मंदिर परिसर में गोविंदा रेस्टूरेंट तैयार किया जा रहा है। यहां किफायती दर पर शाकाहारी भोजन मिलेगा।

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन के साथ और भी कई आकर्षण रहेंगे। इसमें एक खास म्युजियम होगा। मल्टी मीडिया तकनीक से म्युजियम में विशेष शो होगा। इसमें इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद के जीवन व कार्यों को आडियो-वीडियो विजुअल के जरिए देखा जा सकेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *