PATNA (Patna Junction in bad shape, people going to Prayagraj to bathe Kumbh at the risk of their lives, occupied the AC carriage) : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त हादसा होने के बाद भी रेल यात्री सावधान होने के बदले पागलपन में लगातार लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. आज 19 फरवरी है और 26 फरवरी को कुंभ का अंतिम स्नान है. सुबह होते ही लाखों की संख्या में लोग पटना जंक्शन सहित बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर जमा हो जा रहे हैं. इनमें से 90% रेलयात्री प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. सब के सब हर हाल में कुंभ नहाने के लिए जाना चाहते हैं.

ऊपर जो तस्वीर लगाई गई है यह 18 फरवरी पटना जंक्शन की बताई जा रही है. कहा जा रहा है की ट्रेन पकड़ने के लिए लोक जीवन को खतरे में डालकर ट्रैक पर जाकर खड़े हो जा रहे हैं. कुछ लोग तो टिकट लिए बिना AC डिब्बे पर कब्जा जमा बैठते हैं. तस्वीर को देखने के बाद पता चलता है कि लोग ट्रैक पर ऐसे खड़े हैं कि अगर गलती से दोनों ओर से गाड़ियां आती है तो हजारों लोगों की जान जा सकती है.
ऐसा नहीं है कि पुलिस द्वारा उन्हें रोका नहीं जा रहा था लेकिन बार-बार मना करने के बाद भी यह लोग मानने को तैयार नहीं थे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद पटना सहित बिहार के तमाम रेलवे स्टेशनों पर पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. बावजूद इसके भीड़ कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रही है. पटना जंक्शन की बात करें तो मगध और पूर्वा एक्सप्रेस की बगियां में लोगों ने गाड़ी के आते ही कब्जा जमा लिया.
जिन लोगों के पास स्लीपर में और एसी डिब्बे में कंफर्म टिकट था उन लोगों का कहना था की गाड़ी रेलवे स्टेशन पर आने के बाद लगा लोग एकदम से पागल हो गए हैं. हम लोगों के पास कंफर्म टिकट था बावजूद इसके हमें ट्रेन के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था हम लोग गेट पीटते रह गए लेकिन किसी ने गेट खाली नहीं किया.
हालांकि प्रशासन के एक फैसले से रेल यात्रियों को थोड़ी सी राहत मिली. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पहले खोला गया.