पटना जं के पास तीन तल्ला बनेगा मेट्रो रेलवे स्टेशन, नक्शा तैयार, यात्रियों को असुविधा नहीं होगी

जंक्शन के पास मेट्रो स्टेशन तीन तल का होगा, नक्शा तैयार : वीडियो राजधानी पटना में जगह-जगह मेट्रो रेल लाइन निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. पटना का गांधी मैदान एरिया हूं चाहे पटना जंक्शन हो, आप हर एक जगह देखेंगे कि मेट्रो ट्रेन परियोजना पर दिन रात काम किया जा रहा है. इसी बीच एक नई खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि पटना जंक्शन के पास अधिक भीड़ होने के कारण एक बड़ा फैसला लिया गया है. कहा जा रहा है कि पटना जंक्शन के पास तीन तल्ला अर्थात तीन तल वाला मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. इसको लेकर नक्शा भी तैयार कर लिया गया है. दावा किया जा रहा है कि तीन तल वाला मेट्रो रेलवे स्टेशन बनने के बाद यहां लोगों को अर्थात यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है खबर…

पटना में मेट्रो निर्माण का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मिला हुआ है. उनका कहना है कि चुकी पटना जंक्शन के पास रेल यात्रियों की अधिक भीड़ होती है इसलिए हम लोगों ने 3 लेयर अर्थात तीन तल वाला स्टेशन परिसर बनाने का फैसला किया है. नक्शा भी तैयार कर लिया है. के अनुसार भूमिगत इंटरचेंज स्टेशन होने के कारण 3 लेयर में स्टेशन परिसर का निर्माण किया जाएगा.

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कहना है कि पटना जंक्शन से हरेक रेलवे अर्थात मेट्रो स्टेशन के लिए ट्रेन मिलेगी. बातें यहां भीड़ भी बहुत अधिक होगी. पहले तल्ला पर टिकट काउंटर और एस्केलेटर लगा रहेगा. यात्रियों के लिए मित्र सहित कई आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

पटना मेट्रो स्टेशन के दूसरे और तीसरे लेयर पर प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे। दूसरे लेयर पर बनने वाले प्लेटफॉर्म से कॉरिडोर-दो यानी पटना मेट्रो स्टेशन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन तक के लिए ट्रेनें चलेंगी। वहीं तीसरे लेयर पर बनने वाले प्लेटफॉर्म से कॉरिडोर-वन यानी पटना मेट्रो स्टेशन से दानापुर मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए ट्रेनें मिलेंगी। दोनों कॉरिडोर के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म में बनेगा, ताकि यात्रियों की भीड़ एक प्लेटफॉर्म पर अधिक ना रहे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *