पटना जंक्शन पर गाड़ी पार्किंग के लिए 261 करोड़ खर्च कर बनेगा पांच मंजिला भवन, नहीं लगेगा जाम
पटना : पटना जंक्शन के पास पांच मंजिला मॉडल मल्टी ट्रांसपोर्ट हब बनेगा। इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड 26.50 करोड़ रपये की लागत सै कराएगा। अगले चरण में हॉकर्स कॉम्पलेक्स व मिलन प्लाजा का निर्माण होगा। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब एवं पटना जंक्शन को जोड़ने लिए सब-वे (300 मीटर) का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कटेगा।
ये सभी निर्णय पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता क्षुक्रवार को हुई बैठक में लिये गए। बैठक में 6 एजेंडों पट चर्चा हुड़ी एमएसपी कायलिय में बनने वाले डंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सैंटर परियोजना के तहत चाट मंजिला डाटा सैंटर भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड से करवाने की स्वीकृति दी गड़ी इस्र भवन के निर्माण पट 6.23 कटोड़ रपये खर्च होंगे।

इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जारी होगी निविदा : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के संचालन एवं प्रबंधन के लिए एजेंसी का चयन निविदा के माध्यम से होगा। नगट निगम की ओर से सभी घटों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जित्रके माध्यम से करदाता को उम्रके घट से कचरा उठाए जाने की जानकारी ऑनलाड़न प्राप्त हो सकेगी।
अंदालतगंज तालाब के पाम नहीं ढंका जाएगा सपेंटाड़न नाला : अदालतगंज तालाब के पश्चिम में अवस्थित सर्पेंटाइन नाले को नहीं ढंका जाएगा। मूल परियोजना में प्रस्तावित चाट कियोस्क एवं अमरनाथ पथ की ओर से परिसर में प्रवेश द्वारा का निर्माण अब नहीं हो मकेणा। पटियोजना की लागत अब 9.84 कटोड़ ऊपये से घटकर 8.68 करोड़ रुपये हो गई है।
स्थान पर जनसेवा केंद्र तैयार,8 में निर्माण की मंजूटी : पटना स्मार्ट झिटी मिश्षन के तहत 28 जन सेवा केंद्रों में से ॥0 का. निर्माण अंतिम चरण में हैं। इसके लिए दो मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। वार्ड संख्या 3,4, 2, 22, 38, 43, 46, 53, 58 एवं 65 में भवन निर्माण हो चला है।8 भवनों का निर्माण वार्ड संख्या 4,॥, 22, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 5, 56, 59,