पटना जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही, यात्रियों का नहीं हो रहा कोरोना जांच, सीधे घर जा रहे हैं लोग

पटना जंक्शन… एक गेट पर ही कोरोना जांच, बाकी से निकल जा रहे यात्रीदूसरे राज्यों से लाेगाें का आना जारी, पर नहीं बढ़ा यात्रियों की कोरोना जांच का दायरा,केवल महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के समय ही दिख रही सख्ती : महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी स्थिति और दिल्ली में लॉकडाउन समेत तमाम राज्यों में बढ़ी पाबंदियों के कारण प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण का दायरा हर जगह बढ़ता जा रहा है। पटना की स्थिति भी भयावह है। बावजूद रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों के कोरोना जांच का दायरा नहीं बढ़ रहा है।

बुधवार को पटना जंक्शन पर कुछ इसी तरह का नजारा दिखा। दोपहर बाद 12:50 बजे हैं। पता चला थोड़ी देर पहले ही एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस आकर चली गई। कम यात्री उतरे थे, इसलिए जांच के बाद सभी जल्दी चले गए। करीब 1 बजे दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर आकर रुकी 09147 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल। लेकिन, इस ट्रेन के किसी यात्री की कोरोना जांच नहीं हुई। चार नंबर गेट पर तैनात टीटीई ने कहा कि कोई यात्री उतरा ही नहीं। तीन नंबर गेट के पास बैठी जांच टीम के सदस्य यात्रियों के इंतजार में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं। दरअसल, हुआ यह कि इस ट्रेन से उतरे कुछ यात्री जांच के डर से एक नंबर और दो नंबर गेट से और बाकी के करबिगहिया साइड से बाहर निकल गए। यह बानगी है। महाराष्ट्र से आनेवाली ट्रेनों के समय थोड़ी चौकसी दिखती है, उसके बाद अन्य जगहों से आनेवाली ट्रेनों के समय इसी तरह का आलम होता है।

ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों के नजदीक जाने से आरपीएफ के जवान भी कतराने लगे हैं। यही वजह है कि जांच से बचने के लिए कई यात्री इधर-उधर से स्टेशन के बाहर निकल जाते हैं। महाराष्ट्र से अानेवाली ट्रेनों के समय थोड़ी सख्ती दिखती है, पर दिल्ली, गुजरात, अहमदाबाद आदि शहरों से आनेवाली ट्रेनों के समय यह सख्ती नदारद रहती है। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं। पटना जंक्शन के एक अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी से निर्देश है कि सिर्फ महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के सभी यात्रियों की कोरोना जांच होगी। इसी वजह से बाकी जगह से आने वाले यात्रियों को जांच के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है। जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में हर एंट्री व एग्जिट गेट पर कोरोना जांच की व्यवस्था रहनी चाहिए, ताकि कोई भी यात्री बगैर जांच के स्टेशन के अंदर न आ सके और न ही बाहर जा सके। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *