बिहार में जंगलराज, पटना में कारोबारी से 50 लाख रुपए की लूट, गाेली भी चलाई, भीड़ देख भाग निकले लुटेरे

जीराेमाइल के पास काराेबारी से 50 लाख की लूट, गाेली भी चलाई, भीड़ को देख पुल पर चढ़कर भाग निकले लुटेरे, छोटी उम्र, बड़ी करतूत }20 से 30 साल के बीच के थे तीनों अपराधी, दूसरी गोली चलाने का भी किया प्रयास, बैंक के पास ही मोड़ पर पहले से थे तीन बदमाश

बैंक में जमा कराने जा रहे सरसों तेल के कारोबारी आशुतोष कुमार अाैर उनके कर्मचारी विजय कुमार को पिस्टल दिखा कर दो बाइक पर सवार तीन अपराधियाें ने 50 लाख रुपए लूट लिये। लूटपाट के बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरोमाइल से आगे सम्राट पेट्रोल पंप के पास साेमवार की सुबह करीब 9:45 बजे घटी। लूटपाट के बाद कारोबारी ने अपराधियों का पीछा भी किया। लेकिन अपराधी ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या तीन के पास बाइक छोड़कर आरओबी पर चढ़कर कर पैदल ही भाग निकले।

आशुतोष ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद था। इस स्थिति में दो दिनों के कलेक्शन की रकम थी। न्यू बाइपास रोड पहाड़ी स्थित आॅफिस सह आवास से सोमवार की सुबह 9:39 बजे अपने स्टाफ विजय कुमार के साथ 50 लाख रुपए लेकर बाइक से ट्रांसपोर्टनगर में सम्राट पेट्रोल पंप कैंपस में स्थित पीएनबी शाखा में जमा करने के लिए निकले। सम्राट पेट्रोल पंप के परिसर स्थित पीएनबी शाखा के लिए बाइक मोड़ ही रहे थे कि वाहनों की ओट में दुबके अपाचे पर एक और होंडा शाइन पर सवार दो अपराधियाें ने रास्ता रोक कर बाइक को एक तरफ झुका दिया। एक अपराधी ने पिस्टल निकाल बाइक पर पीछे बैठे कर्मचारी विजय से काला रंग का झोला छीन लिया। उसी झाेले में 50 लाख रुपए थे।

सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में बनी एसआईटी
अपराधियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए एक हवाई फायरिंग भी की। दूसरी फायरिंग करने वाले थे कि गोली जमीन पर गिर गई। अपराधियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। घटनास्थल पर एक गोली भी मिली है। कर्मचारी के पैकेट में कुछ रुपए थे जाे बच गए हैं। राजधानी में लूटपाट की घटना से पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। आईजी सेंट्रल रेंज संजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी में एएसपी सदर, एसडीपीओ सिटी के साथ अगमकुआं, दीदारगंज और बाइपास थानेदार को शामिल किया गया है। एसआईटी मामले में टेक्निकल टीम की भी मदद लेगी।

बरामद बाइक के नंबर से होगी पहचान
लूट के बाद कारोबारी ने हिम्मत से काम लिया और बाइक से दो किलोमीटर तक भाग रहे अपराधियों का पीछा किया। इस दौरान सड़क पर कहीं पुलिस की हरकत नहीं िदखी। बाइक सवार अपराधी ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या तीन के पास बाइक को साडड कर आरओबी पर चढ़कर कर पैदल ही भाग निकले। डीएसपी अमित शरण ने बताया कि दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया। बरामद बाइक नंबर के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने पैसा वाला झोला आरओबी से बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरओबी पर ही एक फोर व्हीलर अपराधियों का इंतजार कर रही थी। बाइक छोड़ अपराधी आरओबी पर पहुंचे और झोला से पैसे निकाल गाड़ी में रखकर फरार हो गए।

लाइनर काे तलाश रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने कारोबारी को समझा दिया कि मीडिया को कुछ नहीं बताना है। पुलिस पीड़ित कारोबारी को लेकर काफी देर तक एक स्थान ने दूसरे स्थान पर घुमाती रही। दिन के करीब साढ़े तीन बजे कारोबारी पुत्र विष्णु प्राथमिकी लेकर अगमकुआं थाने पहुंचा। पुलिस ने बताया कि घटना में लाइनर की भूमिका अहम है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस की नजर स्थानीय अपराधियों पर भी टिकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कोरोबारी के पूर्व कर्मी अरविंद की तलाश तेज, इसी ने लूटी थी पिकअप
सात अक्टूबर को आशुतोष कुमार के ही माल से लदा पिकअप वैन को अपराधियों ने जक्कनपुर थाना के पास लूट लिया था। 16 अक्टूबर को पुलिस ने छापेमारी कर माल के साथ पिकअप बरामद कर ली थी। पिकअप के साथ पुलिस दो अपराधियों मनीशंकर और अमित को भी गिरफ्तार की थी। मामले में तीन अपराधी अभी फरार चल रहे हैं। इस लूटकांड का मास्टर माइंड अरविंद महतों है। अरविंद महतो पहले आशुतोष की कंपनी का ही चालक था। कुछ महीने पहले अरविंद को कारोबारी ने निकाल दिया था। उसने ही माल से लदे पिकअप को लूटने की साजिश रची थी। इधर 50 लाख लूट के बाद पुलिस एक बार फिर अरिवंद की तलाश तेज कर दी है। अरविंद की तलाश में पुलिस की एक टीम देर रात छापेमाारी के लिए नालंदा रवाना हो गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *