शहर की हवा जहरीली, वायु प्रदूषण के मामले में देश में तीसरे स्थान पर पटना

{सोमवार को तारामंडल और ईको पार्क क्षेत्र के आसपास प्रदूषण अधिक रहा। तारामंडल के पास एक्यूआई लेवल 333, जबकि ईको पार्क के पास 338 रहा।
दीपावली के दिन से पटना में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। इस मामले में पटना देश के 116 शहरों में तीसरे स्थान पर है। टॉप पर मुजफ्फरपुर है। सोमवार को पटना का अाैसत एक्यूआई लेवल 251, जबकि दिल्ली का इससे कम 221 रहा। मुजफ्फरपुर का एक्यूआई लेवल 287 है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल के मुताबिक, एक्यूआई लेवल 201 से अधिक है तो वहां की हवा खराब है। वहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव पड़ता है। सीड की वायु प्रदूषण विशेषज्ञ अंकिता ज्योति ने बताया कि पटना में वायु प्रदूषण घट-बढ़ रहा है। जैसे-जैसे फॉग बढ़ेगी, वैसे-वैसे एक्यूआई लेवल बढ़ने की अाशंका है। एक्यूआई लेवल 201-300 के बीच है तो वहां की हवा बिल्कुल खराब है। इससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, थकान जैसी शारीरिक परेशानी हो सकती है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 221 रहा, फेस मास्क लगाएं, काेराेना अाैर वायु प्रदूषण दाेनाें से बचेंगे
जनरल फिजिशियन डाॅ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि वायु प्रदूषण धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। एेसे में लोगों को घर से निकलते समय फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए। इससे प्रदूषण के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचा सकता है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर यदि निकल रहे हैं तो मास्क पहन लें। इससे प्रदूषण से खुद का बचाव कर सकते हैं। वायु प्रदूषण बढ़ने से बुजुर्गों में अस्थमा, एलर्जी, कफ, साइनोसाइटिस, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, पेट दर्द जैसी बीमारियां होने लगती हैं।

एक्यूआई लेवल{मुजफ्फरपुर-287 {मानेसर-284{पटना-251 {दिल्ली-212तारामंडल और ईको पार्क क्षेत्र की स्थिति ज्यादा खराब {वहीं गांधी मैदान के पास एक्यूआई लेवल 252, बीआईटी मेसरा के पास 266, डीआरएम कार्यालय के पास 101 रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *