उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में पटना का इंजीनियर लापता, दिसंबर में ही हुई थी शादी, मायके में है पत्नी

उत्तराखंड के जोशीमठ ग्लेशियर हादसे के बाद पटना के दुल्हिनबाजार प्रखंड के निसरपुरा गांव में कोहराम मचा है। उस जलजले के बाद निसरपुरा गांव का युवा इंजीनियर मनीष लापता है। यह सूचना जैसे ही गांव में आई, परिजन बेहाल हो गए और गांव में कोहराम मच गया। लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। मनीष बतौर इंजीनियर हरिद्वार में जोशी मठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कंपनी में काम करता है। स्व. मदन मोहन सिंह के बेटे 28 वर्षीय मनीष कुमार के लापता होने की सूचना उनके परिजनों को रविवार की देर रात कंपनी की ओर से दी गई। मनीष को ढूंढ़ने उनके बड़े भाई मृत्युंजय सिंह अपने मामा के साथ वहां रवाना हो चुके हैं।

दिसंबर में ही हुई थी शादी, पत्नी है मायके में : परिजनों के अनुसार मनीष घर में सबसे छोटा है। उसकी बीते 8 दिसंबर को ही शादी हुई थी। नौबतपुर के चेसी निवासी अरविंद सिंह की बेटी अंकिता के साथ उसकी शादी हुई है। अभी 3 जनवरी को ही छुट्टी बिताकर मनीष वापस गया और अपनी कंपनी ज्वाइन की थी। इससे पहले मनीष अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत थे। वहां काम की समाप्ति के बाद वह फिलहाल हरिद्वार में ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कंपनी के साथ काम कर रहा था।

सोमवार को जब यह संवाददाता निसरपुरा गांव पहुंचा तो गांव में हर तरफ ग्लेशियर हादसे की ही चर्चा चल रही थी। मनीष घर का माहौल ह्रदय विदारक था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उधर पत्नी मायके चली गई है, पता चला कि वहां भी कोहराम मचा हुआ है। यहां आस-पड़ोस के लोग परिवार वालों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए थे। लोग यह कहते हुए कि भगवान पर भरोसा रखिए, कुछ नहीं होगा मनीष को, उन्हें आशा बंधा रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *