पटना में बनेगा एक और नया बस स्टैंड, 95 करोड़ रुपया किया जाएगा खर्च, मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा

पटना में एक और बच्च स्टैंड बनेगा : शहर में बढ़ते वाहनों का दबाव और बढ़ती जनसंख्या से आवागमन में हो रही परेशानी को कम करने के लिए एक और बस अड्डा बनाने की तैयारी है। यह भोजपुर, कैमूर, रोहतास, बक्सर, यूपी से आने वाली बसों के लिए होगा।

खासकर पटना रिंग रोड पर चलने बाली बसों के लिए यह महत्वपूर्ण बस स्टैंड होगा। जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को तीन जगहों पर बस स्टैंड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। राज्यसरकार की मुहर लगने के बाद नया बस अड्डा बनाने का काम शुरू हो जाएगा। डेली बिहार को प्राप्त सूचना के अनुसार प्रस्तावित बस अड्डा बनाने के लिए बिहटा प्रखंड में तीन जगहों का चयन किया गया है। इनमें से किसी एक जगह पर इसे बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए 25 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जानी है। इस बस स्टैंड से बिहटा रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे के यात्रियों को भी लाभ होगा।

अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों में प्रस्ताव पर मुहर लगने वाला है। भूमि चयन के बाद उसके विकास की रूपरेखा तय की जाएगी, मसलन कितनी बसों को ठहरने की यहां व्यवस्था होगी, क्या सुविधाएं होंगी, बस स्टैंड से किस किस जिले के लिए बसों का परिचालन होगा। आदि

DEMO PHOTO

बिहटा अंचल के पुरखोतिमपुर पैनाठी मौजा में भूमि अधिग्रहण की योजना है। इस पर का 95 करोड़ 94 लाख रुपये खर्च होंगे । स्टैंड से दानापुर स्टेशन की दूरी आठ किमी, बिहटा स्टेशन की दूरी तीन किमी, बिहटा नगर परिषद की दूरी .5 किमी तथा बिहटा में प्रस्तावित हवाई अड्डे की दूरी .5 किमी होगी।

बिहटा अंचल के गोढ़ना मौजा में भूमि अधिग्रहण करने की योजना है।एक अरब 27 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। स्टैंड से दानापुर रेलवे स्टेशन की दूरी 6 किमी, नेउरा रेलवे स्टेशन की दूरी .5 किमी, खगौल नगर परिषद की दूरी 2.5 किलोमीटर तथा बिहटा में प्रस्तावित हवाई अड्डे की दूरी 9 किमी होगी।

बिहटा के ही नेउरा मौजा में भूमि अधिग्रहित की योजना है । एक अरब 39 करोड़ 9] लाख 25 हजार खर्च होंगे । स्टैंड से दानापुर स्टेशन की दूरी 5 किमी, नेउरा रेलवे स्टेशन की की एक किलोमीटर, खगौल नगर की दूरी .5 किलोमीटर तथा बिहटा में प्रस्तावित हवाई अड्डे की दूरी ] किलोमीटर होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *