पटना के DM चंद्रशेखर को हुआ डेंगू, सरकारी के बदले प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

पिछले चार दिन से बीमार हैं जिलाधिकारी, चढ़ाया गया प्लेटलेट्स, अब हालत स्थिर, पटना के डीएम डेंगू से संक्रमित हुए निजी अस्पताल में चल रहा इलाज : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह भी डेंगू से संक्रमित हो गए हैं. हालत खराब होने के बाद उन्हें सरकारी हॉस्पिटल के बदले पटना के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां अब उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है.

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह डेंगू से संक्रमित हो गए हैं। वे पिछले चार दिनों से नेहरू पथ के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीएम के प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गई थी। एफेरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालकर चढ़ाया गया है। अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। उधर, रविवार को पटना में कुल छह डेंगू पीड़ित मिले हैं। इनमें तीन बांकीपुर, एक अजीमाबाद, एक एनसीसी अंचल और एक दानापुर से मिले हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पटना में डेंगू के कुल 96 पीड़ित ही अबतक सामने आए हैं। जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल एनएमसीएच और पीएमसीएच में अबतक 11 लोग ही भर्ती हुए हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में अबतक 30 से ज्यादा मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं।

अकेले पारस अस्पताल में पांच मरीज इलाज करा रहे हैं। राजधानी के कुछ बड़े निजी अस्पतालों के ओपीडी के अलावा मोहल्लों के क्लिनिकों में प्रैक्टिस करनेवाले फिजिशियन के यहां नियमित रूप से डेंगू के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। रविवार को छह लोग डेंगू के पॉजिटिव मिले हैं। पटना में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 94 हो चुकी है।

बांकीपुर के बाद कंकड़बाग बना हॉट स्पॉट पटना के बांकीपुर के बाद अब कंकड़बाग भी हॉट स्पॉट बन गया है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो पिछले डेढ़ माह में अबतक कुल 96 डेंगू संक्रमितों में से 30 से ज्यादा बांकीपुर अंचल के बाजार समिति और इसके आसपास के मोहल्ले के हैं। वहीं कंकड़ाबग से भी 10 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। कंकड़बाग के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक बड़े निजी पैथ लैब की मानें तो अब प्रतिदिन 100 बुखार पीड़ितों की जांच में 12 से 15 लोग डेंगू पीड़ित मिलने लगे हैं। बाजार समिति, कुम्हरार, पटना सिटी के लोहरवाघाट, दानापुर, स्टैंडरोड, मसौढ़ी, पटना ग्रामीण, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्रा अंचल, नया गांव, बांसकोठी, दीघा, गुलजारबाग, इंद्रपुरी, कुम्हरार, एक्जीबिशन रोड, जक्कनपुर आदि जगहों से डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं। जलजमाव से प्रभावित इन मोहल्लों में पिछले वर्ष भी डेंगू का प्रकोप था। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नौबतपुर, मसौढ़ी, बख्तियारपुर से भी डेंगू पीड़ितों का मिलना जारी है

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *