पटना-काेलकाता के बीच 160 किमी की स्पीड से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 4 घंटे में तय होगी यात्रा

हवार्इ जहाज जैसी सुविधाअाें वाली देश की अत्याधुनिक व स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत पटना से काेलकाता अाैर नई दिल्ली के लिए भी चलेगी। मिशन रफ्तार के तहत गया हाेकर नई दिल्ली से हावड़ा रूट की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने अाैर सेमी हाईइस्पीड चलाने की स्वीकृति मिल चुकी है। अब पटना-हावड़ा रूट पर भी रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है। 160 किलाेमीटर की रफ्तार लागू करने के लिए कई स्तर पर रेलवे ट्रैक काे उस लायक बनाने की दिशा में जल्द काम शुरू हाेगा। जल्द ही इस रूट पर भी 160 किलाेमीटर की रफ्तार की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। अभी इस रूट पर 130 किलाेमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परमिट मिला हुअा है।

daily bihar, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

फिलहाल हावड़ा से किऊल तक तीसरी लाइन के सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले बजट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से
किऊल तक तीसरी लाइन बिछाने की स्वीकृति मिल सकती है। इसके बाद सेमी हार्इस्पीड ट्रेनाें के परिचालन के साथ अन्य ट्रेनाें की संख्या भी बढ़ जाएगी। फिलहाल दिल्ली-हावड़ा रूट पर किऊल स्टेशन से पंडित दीन दयाल जंक्शन तक
110 की स्पीड से ही ट्रेन दौड़ती है, जिसे बढ़ाकर अगले साल तक 130 किलोमीटर की रफ्तार दी जाएगी। 130 किलोमीटर की स्पीड़ के तुरंत बाद पटरियों की स्थिति में सुधार करते हुए स्पीड को 160 किलोमीटर तक ले जाया जाएगा। दानापुर रेल
मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर की पहल पर दानापुर मंडल अपने क्षेत्र की रेललाइन को दुरुस्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है, ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस इस जोन में भी आए। साथ ही दिल्ली से बनारस तक आने वाली वंदे
भारत एक्सप्रेस का विस्तार पटना तक हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *