महावीर मंदिर में अल्फाबेट सिस्टम खत्म, अब किसी भी दिन जाकर दर्शन कर सकेंगे भक्त, आदेश जारी

PATNA : महावीर मंदिर में अल्फाबेट सिस्टम से अब दर्शन नहीं, मंगलवार को जारी रहेगी बुकिंग की व्यवस्था : महावीर मंदिर में अल्फाबेट सिस्टम की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब किसी भी दिन किसी भी नाम के भक्त दर्शन कर सकते हैं। केवल मंगलवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रखी गई है। मंगलवार को सुबह 9 से दाेपहर 1 बजे तक दर्शन के लिए पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रहेगी।

1 बजे के बाद किसी भी समय दर्शन कर सकते हैं। नैवेद्यम काउंटर को खुला रखा गया है। जो मंदिर नहीं आ सकते हैं, वे नैवेद्यम की होम डिलिवरी के लिए https://mahavirmandirpatna.org/naivedyam-bookings.php पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। भवनाथ झा ने बताया कि मंदिर में पंडाल की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के हो जाने से किसी भी दिन किसी भी नाम वाले लोग दर्शन के लिए आ सकते हैं। उधर, कोरोना संक्रमण का असर इस बार सावन में शिव-पार्वती की पूजा पर भी पड़ने जा रहा है।

महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि सावन के महीने में सुबह से रात तक केवल टिकट-धारियों को ही रुद्राभिषेक की अनुमति मिलती रही है। इस बार भी, यही पद्धति लागू रहेगी। पूरे सावन में कोई भी व्यक्ति बिना टिकट दो से अधिक संख्या में रुद्राभिषेक में भाग नहीं ले सकेंगे। पूरे मन्दिर में कहीं भी सामान्य भक्त भीड़ में एकत्र होकर पूरे सावन मास में जल नहीं चढ़ा पाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *